Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक फिसला, निफ्टी टूटकर 21,600 के नीचे

Stock Market 14 February 2024 Updates : निफ्टी पर बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे

Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक फिसला, निफ्टी टूटकर 21,600 के नीचे

Stock Market Today: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

नई दिल्ली:

आज शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही क्रैश हो गया. वैश्विक बाजार में नकारात्मक रुख के बीच बुधवार यानी 14 फरवरी को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट आई. जिसकी वजह से सेंसेक्स (Sensex) 71,000 के लेवल से नीचे चला गया जबकि निफ्टी (Nifty) भी 21,600 के लेवल से नीचे पहुंचकर कारोबार कर रहा है.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 708.43 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,941.35 पर और निफ्टी 198.75 अंक यानी  0.91 प्रतिशत के नुकसान के साथ 21,544.50 पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी पर बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि इंफोसिस, विप्रो, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और इंडसइंड बैंक के शेयर घाटे में रहे.

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ,अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी विल्मर में मजबूती देखी जा रही है. इसके अलावा अदाणी पोर्ट, एसीसी और एनडीटीवी भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

बीते दिन उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex)  482.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 71,555.19 अंक पर बंद हुआ था.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) भी 127.20 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 21,743.25 अंक पर बंद हुआ था.

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कल यानी  13 फरवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 376.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
 



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)