विज्ञापन

Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार... सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी 25,900 से फिसला

Stock Market Today 30 September 2024: बैंकिंग शेयरों में गिरावट के साथ-साथ बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी जा रही है.

Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार... सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी 25,900 से फिसला
Stock Market Crash: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन और महीने के अंतिम दिन शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आज यानी 30 सितंबर को स्टॉक मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में खुले हैं. दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 84,530 के स्तर पर पहुंचकर गया.निफ्टी  भी करीब 300 अंक की गिरावट है, ये 25,890 के नीचे आ गया.12 बजकर 15 मिनट के करीब सेंसेक्स 989 अंक(1.16%) के नुकसान के साथ 84,582.81 पर और निफ्टी 285. अंक (1.09%) की गिरावट के साथ 25,893.85 पर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 26,100 से नीचे खुला. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 363.09 (0.42%) गिरकर  85,208.76 पर और निफ्टी 117.65 अंक (0.45%) टूटकर 26,061.30 पर था. इसके बाद भी बाजार में गिरावट जारी रही. जिसकी वजह से सेंसेक्स 85,000 और निफ्टी 26000 से नीचे फिसल गया.

सुबह 9 बजकर 50 मिनट के करीब सेंसेक्स 718.25 अंक (0.84%) लुढ़क कर 84,853.60 अंक के करीब जा पहुंचा .तो वहीं, निफ्टी में भी तेज गिरावट आई और यह 206.30 अंक (0.79%) गिरकर 25,972.65 पर कारोबार कर रहा था.

बैंकिंग शेयरों में गिरावट के साथ-साथ बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है.निफ्टी बैंक 335 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,498 पर था.लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 200 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,180 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 63 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,178 पर था.

इसके अलावा ऑटो, रियल्टी, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं,  एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ CCI की रिपोर्ट को लेकर देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे व्यापारी
Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार... सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी 25,900 से फिसला
रिश्ते और रणनीति... शेख हसीना के तख्तापलट से भारत-बांग्लादेश के रिश्ते पर क्या पड़ेगा असर?
Next Article
रिश्ते और रणनीति... शेख हसीना के तख्तापलट से भारत-बांग्लादेश के रिश्ते पर क्या पड़ेगा असर?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com