विज्ञापन

Stock Market Today: RBI के फैसले से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयर चढ़े

Stock Market Updates 1 October 2025: निवेशकों की नजरें आज जारी होने वाली RBI MPC मीटिंग के नतीजों पर टिकी हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई इस बार पॉलिसी रेट्स को स्टेबल रख सकता है.

Stock Market Today: RBI के फैसले से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयर चढ़े
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

स्टॉक मार्केट में अक्टूबर के पहले दिन यानी बुधवार को पॉजिटिव शुरुआत देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में बाजार हरे निशान पर खुला. लेकिन RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की पॉलिसी मीटिंग के नतीजे से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.  आरबीआई के गर्वनर संजय मल्होत्रा सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) के फैसलों का ऐलान करेंगे.

सुबह 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 100.41 अंक (0.13%) की बढ़त  के साथ 80,368.02 अंकों पर रहा.वहीं, एनएसई निफ्टी में 37.65 अंकों (0.15%) की बढ़त देखने को मिली और यह 24,648.75 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, शुरुआती कारोबार 9:42 के करीब सेंसेक्स 215.59 अंक (0.27%) की उछाल के साथ 80,483.21 पर और निफ्टी 66.40 अंक (0.27%) की तेजी के साथ 24,677.50 पर पहुंच गया.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी

शुरुआती कारोबार में अदाणी समूह की कंपनियों में तेजी देखने को मिली.अदाणी पावर 3% से ज्यादा चढ़ गया. वहीं, अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2% से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. इसके अलावा फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और एनडीटीवी के शेयर भी 1 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती

शुरुआती सत्र में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा था.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 153 अंक या 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,682 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 3 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,566 पर था.

सेक्टरोल आधार पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, कमोडिटीज और पीएसई हरे निशान में थे. आईटी, पीएसयू बैंक और सर्विसेज लाल निशान में थे.

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, एचयूएल, एनटीपीसी और टीसीएस टॉप गेनर्स थे. दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बीईएल, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.

RBI पॉलिसी मीटिंग पर निगाहें

निवेशकों की नजरें जारी होने वाली RBI MPC मीटिंग के नतीजों पर टिकी हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई इस बार पॉलिसी रेट्स को स्टेबल रख सकता है. जून में 50 बेसिस प्वाइंट की सरप्राइज कटौती और अगस्त में रेट्स को स्थिर रखने के बाद अब बाजार को किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स ने भी कहा है कि रेट्स में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन सेंट्रल बैंक से राहत के संकेत मिलने की उम्मीद की जा रही है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com