
आज बुधवार, 6 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट और सुस्ती के साथ हुई. निवेशकों की नजरें आज आने वाले RBI के पॉलिसी फैसले पर टिकी हुई हैं, जिसकी वजह से बाजार में सतर्कता दिख रही है.
प्री-ओपनिंग सेशन में हल्की गिरावट
मार्केट ने दिन की शुरुआत हल्के निगेटिव संकेतों के साथ की. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स करीब 15 अंक नीचे 80,694.98 पर और निफ्टी करीब 8 अंक फिसलकर 24,641.35 के स्तर पर खुला. इससे साफ है कि बाजार में पहले से ही पॉलिसी को लेकर सतर्कता बनी हुई थी.
मार्केट खुलने के बाद मामूली बढ़त
हालांकि शुरुआती कारोबार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. सुबह 9:25 बजे के आसपास सेंसेक्स 119.07 अंक (0.15%) चढ़कर 80,829.32 पर ट्रेड करता दिखा, जबकि निफ्टी में भी 19.30 अंक (0.078%) की हल्की बढ़त आई और यह 24,668.85 के करीब पहुंच गया.
सोमवार को बाजार बंद हुए थे लाल निशान पर
सोमवार यानी 5 अगस्त को बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 308.47 अंक (0.38%) टूटकर 80,710.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73.20 अंक (0.30%) गिरकर 24,649.55 पर बंद हुआ था. बाजार में यह कमजोरी ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते आई थी.
RBI के फैसले पर टिकी हैं उम्मीदें
आज बाजार की सबसे बड़ी नजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पॉलिसी पर है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुआई में मौद्रिक नीति समिति (MPC) आज ब्याज दरों पर फैसला लेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि RBI इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखेगा, यानी कोई बदलाव नहीं होगा.
ग्लोबल संकेत भी कमजोर
दूसरी ओर, अमेरिकी बाजार से भी कुछ निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर हालिया टिप्पणी से भी ग्लोबल सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. इसका असर भारत समेत दुनिया के बाकी बाजारों पर भी देखा जा रहा है.
अब सभी की नजर RBI की पॉलिसी घोषणा पर है. निवेशक यह देखना चाहते हैं कि आने वाले महीनों में ब्याज दरों को लेकर RBI का रुख क्या रहता है. यही फैसला मार्केट की अगली दिशा तय करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं