Share Market Today: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार आज यानी 28 फरवरी को हरे निशान पर खुला है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 83.06 अंक की बढ़त के साथ 73,178.28 अंक पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी 27.95 अंक के लाभ के साथ 22,226.30 अंक पर खुला. जिसके बाद शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सपाट रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं.
शुरुआती कारोबारी में सेंसेक्स 73,178.28 के उच्च स्तर पर जाने के बाद नुकसान से साथ 73,063.00 के निचले स्तर पर चला गया . वहीं, निफ्टी शुरुआती कारोबारी में 22,226.30 के लेवल पर पहुंचकर फिर एक समय 22,184.35 तक जा पहुंचा.
निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट और बीपीसीएल के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.
बीते दिन शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा. मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 305.09 यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 73,095.22 अंक पर बंद हुआ. जबकि पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 22,198.35 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,509.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.