
Stocks in News Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज से शुरू हो रहा हफ्ता काफी अहम होने वाला है. कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, अमेरिकी सरकार का शटडाउन, एफओएमसी मिनट्स और अन्य आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल निर्धारित होगी. आने वाले हफ्ते से जुलाई-सितंबर अवधि के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. 9 अक्टूबर को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा एलेक्सी की ओर से सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान प्रस्तावित है. इसके अलावा, IPO बाजार भी इस दौरान निवेशकों का ध्यान आकर्षित करेगा. अगले हफ्ते टाटा कैपिटल का IPO खुलेगा. वहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO को लेकर नई अपटेड से बाजार की दिशा तय होगी.
US शटडाउन पर निवेशकों की निगाहें
यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के मिनट्स जारी किए जाएंगे. इसमें ब्याज दरों को तय करने को लेकर हुई बैठक का पूरा ब्यौरा होता है. अमेरिकी फेड की बैठक 16-17 सितंबर के बीच हुई थी. अमेरिकी सरकार के शटडाउन पर दुनिया के निवेशकों की निगाहें हैं. डेमोक्रेडिट और रिपब्लिकन के बीच फंडिंग प्रस्ताव के टकराव के कारण शटडाउन अगले हफ्ते तक चलने की संभावना है.
ये शेयर आज रहेंगे फोकस में
- इंफोसिस (Infosys): कंपनी ने अपने एचआर ऑपरेशंस को आधुनिक बनाने के लिए टैलिनॉर शेयर्ड सर्विसेज के साथ साझेदारी की है, जिसमें ओरेकल फ्यूजन क्लाउड एचसीएम समाधान का उपयोग किया जाएगा.
- मनाली पेट्रोकेमिकल्स (Manali Petrochemicals): के. ललिता ने तत्काल प्रभाव से सीईओ का पद छोड़ दिया है, और उनके स्थान पर सृष्टि एम. बाथिजा को नया सीईओ नियुक्त किया गया है.
- सीगाल (Ceigall): कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से दो बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए ₹712 करोड़ (190 मेगावॉट) और ₹597 करोड़ (147 मेगावॉट) के दो लेटर ऑफ अवार्ड मिले हैं.
- पीएनबी (PNB): बैंक का वैश्विक कारोबार ₹27.9 लाख करोड़ और घरेलू कारोबार ₹26.8 लाख करोड़ रहा. दोनों में सालाना आधार पर लगभग 10.5% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई.
- मैरिको (Marico): दूसरी तिमाही में मजबूत अंतर्राष्ट्रीय कारोबार के कारण समेकित राजस्व में 30% तक की वृद्धि हुई, जिससे परिचालन लाभ में मामूली वृद्धि हुई.
- पिकाडिली एग्रो (Piccadilly Agro): कंपनी के ब्रांड 'इंद्रि' (Indri) ने लास वेगास ग्लोबल स्पिरिट्स अवार्ड्स 2025 में 'बेस्ट वर्ल्ड व्हिस्की' का पुरस्कार जीता है.
- एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree): एलआईसी (LIC) ने खुले बाजार से शेयर खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 7% से बढ़ाकर 9% कर दी है.
- बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering): कंपनी को बैंक ऑफ बड़ौदा से अपनी मौजूदा क्रेडिट सुविधाओं को बढ़ाने की मंजूरी मिली है. कंपनी की ऑर्डर बुक ₹5,044 करोड़ की है और मार्च 2026 तक इसके ₹8,000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.
- हेमिस्फीयर प्रॉपर्टीज (Hemisphere Properties): कंपनी की पुणे में भूखंडों की ई-नीलामी में कोई बोली प्राप्त नहीं हुई. कंपनी अब आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है.
- हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc): कंपनी का रिफाइंड लेड उत्पादन 29% बढ़कर 45,000 टन हो गया, जबकि चांदी उत्पादन 22% बढ़कर 144 टन हो गया.
- एथोस (Ethos): कंपनी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में एथोस हौट होरोलॉजी बुटीक और नई दिल्ली के डीएलएफ एम्पोरियो में एक RIMOWA बुटीक खोला है.
- यस बैंक (Yes Bank): बैंक के जमा (Deposits) में 7.1% की वृद्धि होकर ₹2.96 लाख करोड़ हो गए, जबकि लोन और एडवांस में 6.5% की वृद्धि हुई.
कैसा बीता पिछला हफ्ता?
भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा. निफ्टी 239 अंक या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 24,894 पर और सेंसेक्स 780 अंक या 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 81,207 पर बंद हुआ. 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में निफ्टी पीएसयू बैंक 4.43 फीसदी की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, जबकि निफ्टी मेटल में 3.93 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.87 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.53 फीसदी और निफ्टी पीएसई में 2.77 फीसदी की बढ़ दर्ज की गई.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का रुझान देखा गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,124 अंक या 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 57,503 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 317 अंक या 1.81 फीसदी की मजबूती के साथ 17,787 पर बंद हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं