
- भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही और सेंसेक्स 82,000 अंक के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी भी 25,083 अंक पर बंद हुआ, जबकि करेंसी मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर रहा
- बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे
भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही है. 21 अगस्त 2025 को सेंसेक्स 142 अंक चढ़कर 82,000 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 33 अंक ऊपर 25,083 पर बंद हुआ. हालांकि करेंसी मार्केट में रुपया आज कमजोर दिखा. ये 20 पैसे कमजोर होकर 87.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
#Nifty, #Sensex rise for sixth session. #NDTVProfitMarkets
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) August 21, 2025
For the latest #stockmarket updates, visit: https://t.co/qQdeoMksd7 pic.twitter.com/rzSDUxIivn
बैंकिंग सेक्टर ने दिखाई ताकत
बाजार में आज मुख्य रूप से बजाज फिनसर्व के साथ रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक ने कमाल किया. यानी कहा जा सकता है कि बैंकिग सेक्टर शेयर ने आज अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. बीते दिन आईटी सेक्टर में काफी उछाल देखने को मिला था.
इन शेयरों ने किया निवेशकों को खुश
सेंसेक्स की कंपनियों में, बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा 1.12% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.09% की तेजी रही. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एलटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाइटन भी निवेशकों को मुनाफा दिलाती रहीं.
Here are the top contributors to #Nifty50 change. #NDTVProfitMarkets
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) August 21, 2025
For the latest #stockmarket updates, visit: https://t.co/qQdeoMksd7 pic.twitter.com/OiVBSLeorH
निफ्टी के दमदार शेयर
निफ्टी में सिपला के साथ डीआरएल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक के साथ हिंडाल्को ने निवेशकों का भरोसा जीता. निवेशक पूरे दिन इन शेयर्स में खरीदारी करते हुए दिखाई दिए.
पॉवर सेक्टर ने किया निराश
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल है. यानी कहा जा सकता है कि बीते दिन ऑटो सेक्टर के शेयर्स पर प्रेशर दिखाई दिया था, वहीं, आज पॉवर सेक्टर के शेयर दबाव में रहे.
#Rupee closes weaker against US dollar. #NDTVProfitMoney
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) August 21, 2025
For the latest #moneymarket updates, visit: https://t.co/kurBCirvll pic.twitter.com/pkJzm86Lvn
बाजार में तेजी की वजह क्या है?
इस हफ्ते रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर दिखाई दिया. पर विदेशी निवेशकों की खरीदारी की वजह से इसमें फिर से मजबूती दिखाई दी, जिसका असर बाजार पर हुआ. वहीं भारत और चीन के बीच वार्ता से एक पॉजिटिव माहौल शेयर मार्केट ले लिए बना है. पॉवर सेक्टर के शेयरों ने तेजी दिखाकर, बाजार में जान फूंकी. इसके अलावा GST रेट रिफॉर्म की वजह से एफएमसीजी सेक्टर के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं