
देश में लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री ने फरवरी में 11.6% की गिरावट दर्ज की है. फरवरी में कुल प्रीमियम घटकर 29,985 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने ये 33,913 करोड़ रुपये था. इसी अवधि के दौरान, पॉलिसीज और प्लान्स की संख्या करीब 22% घटकर 19,41,272 रह गई.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
LIC का कुल प्रीमियम 22% घटकर 15,513 करोड़ रुपये रह गया. ग्रुप सिंगल प्रीमियम में 26% की गिरावट दर्ज की गई, जो 10,510 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल फरवरी में ये 14,661 करोड़ रुपये था.
SBI लाइफ इंश्योरेंस
SBI लाइफ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम फरवरी में 18% घटकर 2,174 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी महीने 2,648 करोड़ रुपये था. हालांकि, व्यक्तिगत गैर-सिंगल प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 1,126 करोड़ रुपये बना रहा.
HDFC लाइफ इंश्योरेंस
HDFC लाइफ का प्रीमियम 23.5% बढ़कर 3,213 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल फरवरी में 2,602 करोड़ रुपये था. कंपनी के ग्रुप सिंगल प्रीमियम में 56% की बढ़त दर्ज की गई और ये 1,681 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 5.3% बढ़कर 1,857 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, पर्सनल नॉन-सिंगल प्रीमियम में 13% की गिरावट आई और ये 708 करोड़ रुपये रह गया.
फरवरी लाइफ इंश्योरेंस डेटा एनालिसिस
कमजोर प्रदर्शन
कोटक महिंद्रा लाइफ, LIC और SBI लाइफ ने इंडस्ट्री एवरेज से भी खराब प्रदर्शन किया.
टॉप परफॉर्मेंस
HDFC लाइफ 23.5% बढ़कर 3,213 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस 13.3% बढ़कर 1,029 करोड़ रुपये हो गई.
मीडियम ग्रोथ
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ 5.3% बढ़कर 1,857 करोड़ रुपये हो गई.
बजाज एलायंज 2.9% बढ़कर 1,080 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
HDFC लाइफ ने 1% की ग्रोथ दर्ज की, जिससे संकेत मिलता है कि विकास स्थिर लेकिन धीमा है.
SBI लाइफ के RWRP में 1% और APE में 6% की गिरावट आई.
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ ने 13% RWRP गिरावट देखी, लेकिन APE 13% बढ़ा.
मैक्स लाइफ सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाली कंपनी रही, जिसके RWRP में 10% और APE में 8% की वृद्धि हुई.
मॉर्गन स्टेनली का एनालिसिस
मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, जनवरी में मजबूत प्रदर्शन के बाद फरवरी में लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की ग्रोथ कमजोर रही. फरवरी में पर्सनल रिटेल वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम 4% गिरा, हालांकि अब तक की वार्षिक ग्रोथ 12% रही. प्राइवेट बीमा कंपनियों की वार्षिक ग्रोथ 2% रही, जबकि अब तक की वार्षिक ग्रोथ 17% दर्ज की गई.
कुल मिलाकर फरवरी में लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में गिरावट देखी गई, हालांकि कुछ कंपनियों ने मजबूती से प्रदर्शन किया. इंश्योरेंस सेक्टर के लिए आने वाले महीनों में प्रीमियम ग्रोथ को ट्रैक करना महत्वपूर्ण होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं