
दुनिया जैसे-जैसे डिजिटली हो रही है, इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जिदगी का जरूरी हिस्सा बनता जा रहा है. लेकिन हर देश में इसके लिए चुकाई जाने वाली कीमत एक जैसी नहीं है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि कौन से देश इंटरनेट के लिए सबसे ज्यादा पैसे चुका रहे हैं और कौन से देश सबसे कम खर्च में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड दे रहे हैं.
यूएई और मिडिल ईस्ट में सबसे महंगे इंटरनेट प्लान
दुनियाभर में ब्रॉडबैंड के एवरेज मंथली खर्च की बात करें, तो ज्यादातर देशों में यह करीब 20 डॉलर से लेकर 50 डॉलर तक है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यह खर्च बेहद ज्यादा है.
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हर महीने औसतन 98.84 डॉलर
- कतर में 92.04 डॉलर
- ओमान में 76.99 डॉलर
- होंडुरस में 72.28 डॉलर
- सऊदी अरब में 70.75 डॉलर
अमेरिका इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है, जहां इंटरनेट का औसत मासिक खर्च 67.57 डॉलर है.इन टॉप 10 सबसे महंगे देशों में से आधे मिडिल ईस्ट में हैं, जहां डेटा की कीमत ग्लोबल एवरेज से काफी ज्यादा है.
ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे ब्रॉडबैंड देश
हालांकि ऊपर बताए देशों में एवरेज खर्च बहुत ज्यादा है, लेकिन अगर सिर्फ टॉप 5 सबसे महंगे ब्रॉडबैंड देशों की बात करें तो तस्वीर और चौंकाने वाली है:
- सोलोमन आइलैंड्स – 458 डॉलर प्रति माह
- बुरुंडी – 305 डॉलर
- टरक्स एंड कैकोस आइलैंड्स – 212 डॉलर
- ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स – 189 डॉलर
- बरमूडा – 185 डॉलर
मतलब कुछ देशों में एक महीने का इंटरनेट बिल इतना आता है जितना भारत में एक साल में भी नहीं आता.
भारत दुनिया के सस्ते इंटरनेट वाले देशों में शामिल
भारत में औसतन ब्रॉडबैंड का मासिक खर्च सिर्फ 9.48 डॉलर है. भारत का इंटरनेट काफी सस्ता है लेकिन खास बात ये है कि कुछ देश ऐसे हैं जो भारत से भी सस्ता इंटरनेट दे रहे हैं. यहां हम आपको उन देशों की लिस्ट बता दे रहे हैं .यूक्रेन, रूस और रोमानिया जैसे देश भारत से भी कम कीमत में ब्रॉडबैंड दे रहे हैं.
- यूक्रेन – 5.62 डॉलर
- रूस – 8.17 डॉलर
- रोमानिया – 8.25 डॉलर
- तुर्की – 8.77 डॉलर
- मोल्दोवा – 9.14 डॉलर
- श्रीलंका – 9.48 डॉलर (भारत के बराबर)
स्पीड के मुकाबले कौन सबसे महंगा है और कौन सबसे सस्ता?
केवल कीमत देखना काफी नहीं होता, इंटरनेट की स्पीड भी उतनी ही अहम होती है. अगर देखा जाए कि हर Mbps स्पीड के लिए यूजर कितना पेमेंट करता है, तो यह तस्वीर और भी दिलचस्प हो जाती है.
लेबनान में एक Mbps स्पीड के लिए यूजर 6.79 डॉलर/माह देता है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसके बाद केन्या 5.50 डॉलर/माह/Mbps और नाइजीरिया 4.89 डॉलर/माह/Mbps स्पीड देता है.अफ्रीकी देशों में आमतौर पर इंटरनेट की स्पीड कम और कीमत ज्यादा होती है.
दूसरी ओर,अगर सबसे सस्ते इंटरनेट की बात करें स्पीड के मुकाबले, तो रोमानिया सिर्फ 0.06 डॉलर/माह/Mbps,चीन 0.08 डॉलर/माह/Mbps,थाईलैंड और मोल्दोवा 0.10 डॉलर/माह/Mbps और अमेरिका 0.45 डॉलर/माह/Mbps देता है.
मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में इंटरनेट के लिए चुकाना होगा भारी रकम
जहां मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे इलाकों में इंटरनेट के लिए भारी रकम चुकानी पड़ रही है, वहीं एशिया और यूरोप के कुछ देश बहुत ही कम कीमत में हाई इंटरनेट स्पीड दे रहे हैं. भारत भले ही दुनिया के सस्ते देशों में आता हो, लेकिन यूक्रेन, रूस और रोमानिया जैसे देश उससे भी आगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं