हुर्रे! बीएसएनएल (BSNL) का 249 रुपए में असीमित वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान

हुर्रे! बीएसएनएल (BSNL) का 249 रुपए में असीमित वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान

BSNL का 249 रुपए में असीमित वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान

खास बातें

  • बीएसएनएल शीघ्र ही एक प्रोत्साहन असीमित वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान ला रही
  • एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए लाभप्रद
  • नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी बीएसएनएल
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा कि वह शीघ्र ही एक प्रोत्साहन असीमित वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान लाएगी जिसके तहत एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी. इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्रॉडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी.

इसके अनुसार, ‘अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपये में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम रहेगी.’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com