
भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग सोमवार, 21 जुलाई को फ्लैट रही. ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ खुले. सुबह 9:40 बजे तक सेंसेक्स 153 अंक (0.19%)की गिरावट के साथ 81,604 के पास पहुंच गया, वहीं निफ्टी में 60 अंक (0.19%)की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,908 के करीब ट्रेड कर रहा था.
निवेशक अभी भी अमेरिका और भारत के बीच संभावित ट्रेड डील पर किसी ठोस खबर का इंतजार कर रहे हैं. यही वजह है कि बाजार में कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भी बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 करीब 87 अंक यानी 0.15 फीसदी गिरकर 59,017 पर था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 लगभग 65 अंक यानी 0.36 फीसदी नीचे 18,892 पर पहुंच गया.
सिर्फ मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजी
सेक्टर की बात करें तो ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा और पब्लिक सेक्टर से जुड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विस से जुड़े शेयर थोड़ी मजबूती दिखा रहे थे.
सेंसेक्स के टॉप लूजर और गेनर शेयर कौन से रहे?
सेंसेक्स में शामिल कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. एक्सिस बैंक, रिलायंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, सन फार्मा, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और बीईएल के शेयर लाल निशान में दिखे.
वहीं, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट जैसे स्टॉक्स हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी, घरेलू निवेशकों का भी भरोसा बरकरार
18 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 374 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार 10वें दिन खरीदारी करते हुए 2,103 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीद की. ये डेटा दिखाता है कि बाजार में फिलहाल लंबी गिरावट की आशंका नहीं है.
एशियाई बाजार में हल्की तेजी, अमेरिका में भी मिला-जुला ट्रेड
ज्यादातर एशियाई बाजारों में हल्की तेजी देखी गई. शंघाई, हांगकांग, सियोल, बैंकॉक और जकार्ता हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि टोक्यो लाल निशान में रहा. अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स Dow Jones में 0.32 फीसदी की गिरावट आई, जबकि Nasdaq 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त पर बंद हुआ.
बाजार फिलहाल एक बड़े फैसले या संकेत का इंतजार कर रहा है, जिसमें भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील सबसे अहम है . जब तक इस पर कोई साफ जानकारी नहीं आती, तब तक बाजार में हलचल ही देखने को मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं