विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

Stock Market Updates: भारतीय बाजार पर आज मिले-जुले एशियाई बाजारों का असर दिखा. ग्लोबल संकेत कमजोर रहे, जिससे भारतीय बाजार में भी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है.

Stock Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट
Stock Market News Updates: आज के बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
नई दिल्ली:

Share Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) 18 फरवरी को फ्लैट ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स (BSE Sensex) 76.85 अंक (0.10%) बढ़कर 76,073 तक पहुंचा, लेकिन जल्द ही 121 अंकों की गिरावट के साथ 75,875 पर आ गया.

इसी तरह, NSE निफ्टी (Nifty 50) भी 4.15 (अंक 0.018%) कीहल्की बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 43 अंकों की गिरावट के साथ 22,915 पर ट्रेड करता दिखा.

एशियाई बाजारों का मिला-जुला असर  

भारतीय बाजार पर आज मिले-जुले एशियाई बाजारों (Mixed Asian Markets) का असर दिखा. ग्लोबल संकेत कमजोर रहे, जिससे भारतीय बाजार में भी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला.

किन स्टॉक्स में रही हलचल?  

आज के बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कुछ बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स (Banking & IT Stocks) बढ़त में रहे, तो वहीं मेटल और एनर्जी स्टॉक्स (Metal & Energy Stocks) दबाव में दिखे.

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स (Top Gainers & Losers)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel),टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ,अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) ,एक्सिस बैंक (Axis Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)  आज टॉप गेनर्स में शामिल रहे.वहीं, टाटा स्टील (Tata Steel) ,NTPC ,ONGC ,JSW स्टील (JSW Steel), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) टॉप लूजर्स में शामिल थे.

8 दिन की गिरावट के बाद हरियाली लौटी  

पिछले हफ्ते लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद, कल यानी 17 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान (Green Zone) में बंद हुआ.बीते दिन सेंसेक्स (Sensex) 57 अंकों की बढ़त के साथ 75,996 पर बंद हुआ.निफ्टी (Nifty) 30 अंकों की तेजी के साथ 22,959 पर बंद हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: