विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2024

कार खरीदारों के लिए गुड न्यूज, इन कंपनियों ने कीमतों में कटौती के साथ डिस्काउंट का किया ऐलान, जानें वजह

Car Prices Cut: यूपी गवर्नमेंट ने 5 जुलाई के सर्कुलर में यह ऐलान किया कि यूपी सरकार हाइब्रिड कार्ड के ऊपर रोड टैक्स नहीं लगाएगी जिससे मारुति और टोयोटा को फायदा है.मारुति के पास दो और टोयोटा के पास भी दो हाइब्रिड गाड़ियां हैं. इन सब की कीमत 3 से 3.30 लाख रुपए कम हो जाएंगी.

कार खरीदारों के लिए गुड न्यूज, इन कंपनियों ने कीमतों में कटौती के साथ डिस्काउंट का किया ऐलान, जानें वजह
Car Price Cut India:
नई दिल्ली:

अगर आप SUV कार खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऑटो कंपनियां कार खरीदारों (Car Buyers) के लिए डिस्काउंट (Discounts) लेकर आई हैं. पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया, फिर M&M ने XUV700 की कार की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. कंपनियों ने ये प्राइस क्यों घटाया  है...कहां कितना डिस्काउंट मिल रहा है और ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) पर इसका क्या असर होगा. आइए जानते हैं... 

क्या है गाड़ियों की कीमतों में कटौती की वजह?

कार की कीमत में कटौती की पहली वजह है अनसोल्ड इन्वेंटरी. इसका मतलब है  कि गाड़ियां बिक नहीं रही हैं और जो गाड़ियां बिक नहीं रही उन्हें बेचने के लिए कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसी के हिसाब से टाटा मोटर्स ने डेढ़ लाख तक के अपने एसयूवीएस के प्राइस घटाएं और महिंद्रा ने XUV700 AX7 वेरिएंट की कीमतों में 2 लाख तक की कटौती की है.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि हम महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बताया की गाड़ियों की कीमतों में कटौती की वजह यह नहीं है बल्कि कुछ और ही है.. कंपनी ने कहा कि हमने मिड सेक्टर और टॉप वैरियंट के XUV700 700 के... AX5 और Ax7 के प्राइस  गैप को चार लाख से घटकर 2 लाख कर दिया है.

गाड़ी खरीदने वालों के लिए क्या यह आपदा में अवसर?

जैला कि हम जानते हैं कि जून ऑटो सेल्स के लिए ज्यादातर सबसे कमजोर महीना माना जाता है .लेकिन इसके अलावा भी जून में 40 दिन का इन्वेंटरी होता है जिसमें डीलर्स को गाड़ियों को स्टॉक करना पड़ता है... जो की बढ़कर 65 से 70 दिन का हो गया है  यानी यह 2 महीने के ऊपर हो गया है. ऐसी इन्वेंटरी सिर्फ दिवाली सीजन के पहले ही देखी जाती है. यह एक बहुत बड़ी समस्या है.

Latest and Breaking News on NDTV

कंपनी दे रही कई ऑफर और डिस्काउंट

इसके अलावा भी कंपनी  कई ऑफर और  डिस्काउंट दे रही है क्योंकि कंपनी के पास कुल 7 लाख से ज्यादा कार पड़ी है जिनकी कुल वैल्यू 70000 करोड़ से ज्यादा है.

Latest and Breaking News on NDTV

अगर इसकी एवरेज सेलिंग प्राइस की बात करें तो आज के समय में वह 10 से 11 लाख रुपए है. इन्वेंटरी 65 से 70 दिन का है इसका मतलब यह है कि आज अगर कोई कार मैन्युफैक्चर होकर पहुंचती है तो वह जहां से कंज्यूमर खरीदता है यानी डीलरशिप में 65 से 17 दिन तक अनसोल्ड रह रही है . 

Latest and Breaking News on NDTV

कहां कितना मिल रहा डिस्काउंट? 

अगर आप मिड साइज एक्सयूवी खरीदना चाहते हैं तो टाटा हैरियर सफारी 15 लाख से शुरू होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके साथ-साथ मजेदार बात है कि यूपी गवर्नमेंट ने 5 जुलाई के सर्कुलर में यह ऐलान किया कि यूपी सरकार हाइब्रिड कार्ड के ऊपर रोड टैक्स नहीं लगाएगी जिससे मारुति और टोयोटा को फायदा है .मारुति के पास  दो हाइब्रिड  गाड़ियां हैं टोयोटा के पास भी दो हाइब्रिड गाड़ियां हैं. इन सब की कीमत 3 से 3.30 लाख रुपए कम हो जाएंगे. ऐसे में आप टाटा खरीद लीजिए.. महिंद्रा खरीद लीजिए.. या मारुति या टोयोटा भी खरीद लीजिए तीनों में आपको फायदा ही फायदा मिलने वाला है. 

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, यह फायदा आपको सिर्फ अगले 4 महीने के लिए मिलने वाला है. महिंद्रा ने कहा है कि यह जो नया प्राइसिंग है वह 4 महीने के लिए है. वहीं, टाटा ने कहा है कि यह नई प्राइजिंग 31 जुलाई तक के लिए ही लागू है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com