विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

DTDC ने मलेशियाई बाजार में किया प्रवेश, दक्षिण पूर्व एशिया में उपस्थिति मजबूत की

रिपोर्टों के अनुसार, भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो 2026 तक बढ़कर 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा.

DTDC ने मलेशियाई बाजार में किया प्रवेश, दक्षिण पूर्व एशिया में उपस्थिति मजबूत की
DTDC सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही मौजूद है.
नई दिल्ली:

एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स कंपनी डीटीडीसी ने कुआलालंपुर में एक कार्यालय के उद्घाटन के साथ अपनी सब्सिडियरी कंपनी डीटीडीसी ग्लोबल एक्सप्रेस पीटीई लिमिटेड के जरिए मलेशियाई बाजार में प्रवेश किया है. डीटीडीसी ने एक बयान में कहा कि यह नए स्थापित ऑफिस दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलियाई प्रायद्वीप में अपने ग्राहकों को एडवांस ‘ट्रांस-शिपमेंट' सॉल्यूशन प्रदान करेगा.

डीटीडीसी सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही मौजूद है. अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं के तहत कंपनी ने क्रॉस बॉर्डर लॉजिस्टिक्स में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पिछले साल अरामैक्स के साथ सहयोग किया था.

डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड के फाउंडर एवं सीएमडी (चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक) सुभाशीष चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ मलेशिया में विस्तार इस क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को बढ़ाएगा और हमारे वैश्विक नेटवर्क खासकर भारत, ऑस्ट्रेलिया, यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) तथा ब्रिटेन जैसे देशों के लिए निर्बाध शिपिंग समाधान प्रदान करेगा.''

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. सुभाशीष चक्रवर्ती ने कहा, भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2026 तक बढ़कर 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा. मलेशिया में हमारे विस्तार का उद्देश्य इस अवसर को भुनाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com