Airtel Recharge Plan Hike: टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने करोड़ो यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. एयरटेल ने आज यानी शुक्रवार को 3 जुलाई को मोबाइल टैरिफ में 10-21 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी करने की घोषणा की. इससे पहले, रिलायंस जियो ने भी मोबाइल टैरिफ में 12 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
नई दरें 3 जुलाई से होंगी लागू
बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद यह वृद्धि की है. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल टैरिफ की बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी.
जानें Airtel के नए प्लान की कीमत
मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी के तहत अनलिमिटेड वॉयस प्लान में कंपनी ने 179 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपये, 455 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दी है.जबकि पोस्टपेड प्लान के लिए 399 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 449 रुपये का होगा.
वहीं, 499 रुपये वाला प्लान अब 549 रुपये का मिलेगा. मौजूदा 599 रुपये वाला प्लान 699 रुपये का और 999 रुपये वाला प्लान अब 1199 रुपये का होगा.
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से लाभकारी बिजनेस मॉडल के लिए मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए. कंपनी ने कहा, "हमारा मानना है कि एआरपीयू का यह लेवल नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम में जरूरी निवेश को संभव करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा."
टैरिफ में बढ़ोतरी की खबर के बाद भारती एयरटेल के शेयर सुबह के कारोबार में करीब एक प्रतिशत बढ़कर 1,491 रुपये पर पहुंच गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं