विज्ञापन

Adani Group की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड की नजर फिलीपींस में महत्वपूर्ण विस्तार पर

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने कहा कि कंपनी की योजना 25 मीटर गहरा बंदरगाह विकसित करने की है, जिसमें पैनामैक्स जहाजों को रखा जा सके.

Adani Group की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड की नजर फिलीपींस में महत्वपूर्ण विस्तार पर
Adani Group News: आधिकारिक बयान में कहा गया, "अदाणी समूह बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली और रक्षा में निवेश करने की योजना बना रहा है."
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) फिलीपींस में महत्वपूर्ण निवेश करने की योजना बना रही है  इसके तहत कंपनी बातान में अपनी बंदरगाह विकास योजना शुरू करने पर विचार कर रही है. बता दें कि बातान फिलीपींस द्वीप लुजोन में एक प्रांत है. फिलीपींस सरकार ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. 

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी (Karan Adani) ने 2 मई को फिलीपींस के मलकानांग पैलेस में राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर से मुलाकात की. फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर (Ferdinand R Marcos Jr) प्रशासन के तहत एपीएसईजेड "विनियमन और कारोबारी माहौल में स्थिरता" के कारण निवेश करने की योजना बना रहा है.

यहां आयोजित एक बैठक के दौरान करण अदाणी ने राष्ट्रपति मार्कोस से कहा, “महामहिम, एक निजी क्षेत्र के रूप में हम हमेशा स्थिरता की तलाश करते हैं. विनियमन में स्थिरता, उस वातावरण में स्थिरता, जिसमें हम काम कर रहे हैं. जैसा कि आपने कहा, आप यही प्रदान कर रहे हैं.”

करण अदाणी ने कहा कि एपीएसईजेड अपनी बंदरगाह विकास योजना के लिए बातान पर विचार कर रहा है और यह कंपनी के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है. कंपनी की योजना 25 मीटर गहरा बंदरगाह विकसित करने की है, जिसमें पैनामैक्स जहाजों को रखा जा सके.

आधिकारिक बयान में कहा गया, "दूसरी ओर, अदाणी समूह बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली और रक्षा में निवेश करने की योजना बना रहा है."

राष्ट्रपति मार्कोस ने फिलीपींस में एपीएसईजेड की विस्तार योजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह "फिलीपींस को अंततः विश्‍व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाने के लिए कृषि उत्पादों को संभालने वाले बंदरगाहों" पर ध्यान केंद्रित कर सकता है.

एपीएसईजेड के पश्चिमी तट पर सात बंदरगाह और टर्मिनल हैं और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के पूर्वी तट पर आठ बंदरगाह हैं.

इस बीच एपीएसईजेड ने वित्त वर्ष 24 के लिए शुद्ध लाभ में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 8,104 करोड़ रुपये है, जो 420 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) की रिकॉर्ड मात्रा तक पहुंच गया है, जो कि 24 फीसदी का इजाफा (साल-दर-साल) है.कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 24 के लिए राजस्व 28 फीसदी (साल-दर-साल) बढ़कर 26,711 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com