Budget 2022 Announcements: केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद को जानकारी दी कि केंद्रीय रिजर्व बैंक वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत का अपना डिजिटल रुपया जारी कर सकती है. FM सीतारमण ने बजट में बताया कि अगले साल तक RBI डिजिटल रुपया लॉन्च कर सकती है.
बता दें कि आरबीआई ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई बार चिंताएं जताई थीं, रिजर्व बैंक ने कई बार क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ अपना रुख जाहिर किया है. उसका कहना है कि यह व्यापक आर्थिक परिदृश्य औऱ वित्तीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करत है. इसके बाद पिछले साल शीतकालीन सत्र में सरकार ने संसद में जानकारी दी थी कि आरबीआई अपने डिजिटल रुपये की योजना पर काम कर रहा है.
जानकारी थी कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी के नियमन के लिए कानून लाएगी और इसके तहत रिजर्व बैंक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) पर काम करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं