बजट 2018 : दलितों, जनजातियों के लिए धन आवंटन बढ़ा, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आम बजट पेश करते हुए कहा कि एससी व एसटी के लिए धन के आवंटन को बढ़ाकर क्रमश: 56,619 व 39,135 करोड़ रुपये किया गया है.

बजट 2018 : दलितों, जनजातियों के लिए धन आवंटन बढ़ा, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

बजट 2018: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दलितों, जनजातियों के लिए बढ़ाया धन आवंटन

खास बातें

  • वित्त मंत्री ने किया ऐलान
  • एससी एसटी का बढ़ा बजट
  • नाराजगी दूर करने का भरसक प्रयास
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आम बजट पेश करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए धन के आवंटन को बढ़ाकर क्रमश: 56,619 करोड़ रुपये व 39,135 करोड़ रुपये किया गया है. चुनावी बजट में दलितों व आदिवासियों की नाराजगी दूर करने का भरसक प्रयास करते हुए जेटली ने कहा, मैं 2018-19 के बजट में अनुसूचित जातियों के लिए 56,619 करोड़ रुपये व अनुसूचित जनजातियों के 39,135 करोड़ रुपये अलग से आवंटन करने का प्रस्ताव करता हूं. 

Budget 2018: 'बजट से डर नहीं लगता साहब, जेटलीजी से लगता है', पढ़ें ऐसे ही कई फनी रिएक्शन

जेटली ने कहा कि यह आवंटन अनुसूचित जातियों के समुदाय के लिए 279 कार्यक्रमों के लिए और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 305 कार्यक्रमों के लिए है. जेटली ने कहा कि 2017-18 के लिए आरई (संशोधित अनुमान) का निर्धारित आवंटन अनुसूचित जातियों के लिए 52,719 करोड़ रुपये व अनुसूचित जनजातियों के लिए 32,508 करोड़ रुपये था.

VIDEO: क्रिप्ट करेंसी भारत में नहीं चलेगी : अरुण जेटली


(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com