Budget 2018: 'बजट से डर नहीं लगता साहब, जेटलीजी से लगता है', पढ़ें ट्विटर के कई फनी रिएक्शन

केंद्र सरकार द्वारा साल 2018-19 का बजट पेश संसद भवन में पेश कर दिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किसानों, टैक्स समेत कई मसलों पर अहम बदलाव और इम्पलिमेंट किया गया.

Budget 2018: 'बजट से डर नहीं लगता साहब, जेटलीजी से लगता है', पढ़ें ट्विटर के कई फनी रिएक्शन

बजट 2018: बजट पेश होने के बाद ट्विटर पर आए कई फनी रिएक्शन

खास बातें

  • बजट आने के बाद ट्विटर रिएक्शन
  • कुछ हुए खुश, कुछ नाखुश
  • यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार द्वारा साल 2018-19 का बजट पेश संसद भवन में पेश कर दिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किसानों, व्यवसायी, नौकरीपेशा, बुजुर्ग, महिलाओं, टैक्स समेत कई मसलों पर अहम बदलाव और इम्पलिमेंट किया गया. बजट पेश होने के तुरंत बाद ही देशभर से लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए. आम बजट पर आम लोगों ने अपनी-अपनी रुचि अनुसार ट्वीटर पर ट्वीट किया है. कोई टैक्स में बदलाव न होने पर खुशी दिखाई दिया तो वहीं मिडिल क्लास लोगों के लिए बजट से कोई फायदा न मिलने पर फनी रिएक्शन दिए. कुछ ने केंद्र सरकार के बजट से नाखुश होने पर फनी फोटो भी शेयर किया.

कुछ लोगों ने ऐसे भी रिएक्शन दिए, जिन्हें इस बजट से कुछ फायदा नहीं हुआ. ऐसे में ट्वीटर पर लोगों की फनी ट्वीट्स की भरमार आ गई.
 

VIDEO: पिछले तीन सालों में नौकरियों की संभावनाएं बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com