नई दिल्ली:
वित्तमंत्री अरुण जेटली बजट 2017-18 पेश कर दिया है. विशेषज्ञ इसे संतुलित बजट मान रहे हैं. शेयर बाजार ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया सकारात्मक रूप से दी है. बीएसई में 250 जबकि निफ्टी में 70 अंकों का उछाल देखने को मिला. सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स की अवधि अब 2 साल कर दी है.
वित्त मंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कमी से भारत की 96% कंपनियों को होगा फायदा. मैट के लिए कैरी फार्वर्ड की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 15 साल की गई है. 50 करोड़ टर्नओवर तक की कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. पहले से ही बाजार विशेषज्ञों की नजर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स के मुद्दे पर थी. इसके अलावा, लेक्टोरल बान्ड के लिए आरबीआई एक्ट में संशोधन कर दिया है. बीमा एजेंटों की आय को 5 फीसदी टीडीएस कटौती से मुक्त किया, हालांकि आय कर योग्य नहीं होने पर ही मिलेगा फायदा.
टैक्स में मध्य वर्ग को राहत देने का ऐलान किया जा रहा है. इन्फ्रा के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कमी से भारत की 96% कंपनियों को होगा फायदा. मैट के लिए कैरी फार्वर्ड की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 15 साल की गई है. 50 करोड़ टर्नओवर तक की कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. पहले से ही बाजार विशेषज्ञों की नजर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स के मुद्दे पर थी. इसके अलावा, लेक्टोरल बान्ड के लिए आरबीआई एक्ट में संशोधन कर दिया है. बीमा एजेंटों की आय को 5 फीसदी टीडीएस कटौती से मुक्त किया, हालांकि आय कर योग्य नहीं होने पर ही मिलेगा फायदा.
टैक्स में मध्य वर्ग को राहत देने का ऐलान किया जा रहा है. इन्फ्रा के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम बजट 2017, Union Budget 2017-18, Economic Survey 2016-17, अरुण जेटली, BudgetInHindi, बजट न्यूज हिन्दी, Business News Hindi, Budget2017InHindi