विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

अगर मैं क्यूट हूं, तो संपर्क करें... महिला ने डेटिंग के लिए किया जुगाड़, अनोखे मैसेज के साथ बांट रही बिजनेस कार्ड

न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन की रहने वाली मिरियम मकालिया वेंस ने एक ऐसी चीज़ बनाई है जिसे वह "फ़्लर्टिंग के लिए बिजनेस कार्ड" (business card for flirting) कहती हैं.

अगर मैं क्यूट हूं, तो संपर्क करें... महिला ने डेटिंग के लिए किया जुगाड़, अनोखे मैसेज के साथ बांट रही बिजनेस कार्ड
अगर मैं क्यूट हूं, तो संपर्क करें... महिला ने डेटिंग के लिए किया जुगाड़

आधुनिक युग में संभावित रोमांटिक पार्टनर की तलाश करने वाले लोगों के लिए डेटिंग ऐप्स (dating apps) पसंदीदा बन गए हैं. ये प्लेटफ़ॉर्म किसी के आसपास के क्षेत्र में कई संभावित मैचों को फ़िल्टर करने की सुविधा प्रदान करते हैं. लेकिन, इनकी लोकप्रियता के बावजूद, कुछ लोग अभी भी लोगों से मिलने के लिए पारंपरिक दृष्टिकोण पसंद करते हैं, जैसे बार या क्लब में मिलना.

एक महिला ने आकर्षक लगने वाले लोगों से मिलने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन की रहने वाली मिरियम मकालिया वेंस ने एक ऐसी चीज़ बनाई है जिसे वह "फ़्लर्टिंग के लिए बिजनेस कार्ड" (business card for flirting) कहती हैं.

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस अनोखे कार्ड की तस्वीर शेयर की है. कार्ड पर ये शब्द अंकित हैं, "हाय, मुझे लगता है कि तुम क्यूट हो," इसके बाद एक परिचय दिया गया है, "मेरा नाम मिरियम है. अगर आपको लगता है कि मैं भी क्यूट हूं तो संपर्क करें.'' कार्ड में उनका ट्विटर हैंडल और फोन नंबर भी शामिल है.

ओह माय गॉड-2 के लॉन्च हुए गाने से हटी रिलीज की तारीख

वेंस ने कैप्शन में डेटिंग ऐप्स पर अपना असंतोष व्यक्त किया और लिखा, "डेटिंग ऐप्स इतने खराब हैं कि मुझे बिजनेस कार्ड मिले लेकिन फ्लर्टिंग के लिए." लोगों से मिलने का यह रचनात्मक दृष्टिकोण ऑनलाइन डेटिंग की अक्सर अवैयक्तिक दुनिया के लिए एक नया अवसर प्रदान करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com