
बजट 2017-18 के लिए वित्त मंत्रालय ने पर ट्विटर के जरिए सुझाव मांगे (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है. वित्त मंत्रालय ने आगामी बजट को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए लोगों से ट्विटर पर सुझाव और टिप्पणियां देने के लिए कहा है. यह प्रयोग अगले तीन दिन तक जारी रहेगा.
इस संबंध में मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर खाते पर कहा गया है, ‘‘ अधिक रोजगार पैदा करने के लिए सरकार को किस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए?’
इसके लिए मंत्रालय ने चयन करने के लिए एमएसएमई, सस्ते मकान, वाहन एवं कलपुर्जे और परिधान क्षेत्र का विकल्प दिया है. मंत्रालय ने इनमें से किसी के चयन और संबंधित क्षेत्र के बारे में सुझाव मांगे हैं.
ट्विटर पर लोग मंत्रालय के आधिकारिक खाते पर इस प्रश्न के विकल्पों का उत्तर दे सकते हैं. फरवरी की पहली तारीख को पेश किए जाने वाले बजट के संबंध में पूछे गए इस प्रश्न पर शुरूआती चुनाव में एमएसएमई क्षेत्र और सस्ते मकान को ज्यादा लोगों ने विकल्प के तौर पर चुना है.
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)
इस संबंध में मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर खाते पर कहा गया है, ‘‘ अधिक रोजगार पैदा करने के लिए सरकार को किस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए?’
Which area Government should give priority to generate employment ?
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 9, 2017
Please vote and give your valuable suggestions in the comments section.
इसके लिए मंत्रालय ने चयन करने के लिए एमएसएमई, सस्ते मकान, वाहन एवं कलपुर्जे और परिधान क्षेत्र का विकल्प दिया है. मंत्रालय ने इनमें से किसी के चयन और संबंधित क्षेत्र के बारे में सुझाव मांगे हैं.
ट्विटर पर लोग मंत्रालय के आधिकारिक खाते पर इस प्रश्न के विकल्पों का उत्तर दे सकते हैं. फरवरी की पहली तारीख को पेश किए जाने वाले बजट के संबंध में पूछे गए इस प्रश्न पर शुरूआती चुनाव में एमएसएमई क्षेत्र और सस्ते मकान को ज्यादा लोगों ने विकल्प के तौर पर चुना है.
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय बजट, बजट, बजट 2017-18, Union Budget, Union Budget 2017-18, Budget, ट्विटर, वित्त मंत्रालय, Twitter, Finance Minsiter, Budget2017InHindi