विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

इरडा ने बीमा प्रीमियम पर सेवाकर समाप्त करने की सिफारिश की

इरडा ने बीमा प्रीमियम पर सेवाकर समाप्त करने की सिफारिश की
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने पॉलिसीधारकों द्वारा भुगतान की जा रही प्रीमियम की राशि पर सेवाकर समाप्त करने की सिफारिश की है ताकि इसे अन्य वित्तीय उत्पादों के समान विकास के अवसर उपलब्ध हो सकें।

इरडा के सदस्य (जीवन बीमा) निलेश साठे ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हर साल, सरकार हमसे बजट से पूर्व अपनी सिफारिशें पेश करने को कहती है। इस साल भी हमने सरकार को अपनी सिफारिशें दी हैं। हम चाहते हैं कि बीमा पालिसियों के लिए निवेशकों द्वारा भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर किसी तरह का सेवाकर न लगाया जाय।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IRDA, Insurance Premium, इंश्योरेंस प्रीमियम, इरडा, सर्विस टैक्स, Service Tax, Budget2016, बजट2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com