7 years ago
नई दिल्ली:
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा शुरू होगा. इसके साथ ही देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश के चलते चेन्नई के सभी स्कूलों को कल बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
खिचड़ी को राष्ट्रीय व्यंजन का दर्जा देने की तैयारी है. इस बारे में 4 नवंबर को ऐलान हो सकता है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में एनटीपीसी पावर प्लांट में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
रायबरेली एनटीपीसी प्लांट में हादसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधान सचिव (गृह) को राहत-बचाव कार्यों के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में NTPC प्लांट में बड़ा हादसा. बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल है.
झारखंड के खूंटी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के शीर्ष कमांडर सहित चार नक्सली मारे गए.
किसान और गरीब को पानी नहीं मिलता, पूरा पानी चंद अमीरों को दिया जाता है : गुजरात में राहुल गांधी
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी भ्रष्टाचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, किसी को जेल में नहीं डाला. राहुल गांधी ने कहा, विजय माल्या इंग्लैंड में मज़े ले रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी भ्रष्टाचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, किसी को जेल में नहीं डाला. राहुल गांधी ने कहा, विजय माल्या इंग्लैंड में मज़े ले रहा है.
मुंबई में MNS और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने लिया हिरासत में
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत अमेरिका के साथ है.
न्यूयार्क सिटी के लोअर मैनहट्टन में ट्रक से लोगों को कुचल डालने की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका आने वाले यात्रियों की और अधिक गहन जांच के आदेश दिए हैं.