7 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी आज स्विट्जरलैंड के दावोस जा रहे हैं. वे वहां आज से शुरू हो रही विश्व आर्थिक मंच (WEF) की शिखर बैठक में भाग लेंगे. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति गर्म रहने के आसार है. आम आदमी पार्टी के विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद पार्टी जहां लोगों के बीच और कानूनी लड़ाई लड़ने की मंशा जाहिर कर चुकी है वहीं, विपक्षी मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
दावोस में सम्मानित हुए बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान, महिला और बाल अधिकारों के क्षेत्र में काम करने को लेकर मिला सम्मान.


एक विशेष अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश दिया कि वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से संबंधित धन शोधन के मामले में एक फरवरी तक पूरक आरोप पत्र दायर करे.
शिवसेना ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के 20 विधायकों को 'लाभ का पद' धारण करने को लेकर अयोग्य करार दिए जाने में 'जल्दबाजी' को लेकर सवाल उठाए.
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में अयोग्य घोषित किए गए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है.
दिल्ली : एमसीडी द्वारा चलाए जा रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ व्यापारी निकालेंगे कटोरा मार्च
कमला मिल्स आग हादसा : मोजो बिस्ट्रो के मालिक युग टुली को 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. उनके वकील ने जमानत याचिका दायर की थी जिसे मामले के अन्य चार आरोपियों की याचिका के साथ संलग्न कर दी जाएगी.
एक देश एक चुनाव पर संसदीय समिति में आम राय नहीं
जज लोया के सभी केसों की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी
विधायकों के लाभ के पद के मामले में मनोहर लाल खट्टर ने कहा, दिल्ली और हरियाणा की स्थिति अलग-अलग है
There is a difference in situation between Delhi & Haryana. We already have a law in place, but Court said this is not correct so we have removed them (4 BJP Haryana MLAs as Parliamentary secretaries): Haryana CM ML Khattar pic.twitter.com/fTR4dQfGHe
- ANI (@ANI) January 22, 2018
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब्दुल सुभान कुरैशी दो साल साउदी अरब में भी रहा
दिल्ली पुलिस ने कहा, 2008 के गुजरात धमाकों के बाद नेपाल भाग गया था
दिल्ली पुलिस ने कहा, मुठभेड़ के बाद किया ईडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी को
सैनिटरी नैपकिन्स पर जीएसटी लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, याचिकाकर्ता को नोटिस जारी
हरियाणा के करनाल में कम दृश्यता के चलते सड़क हादसा हुआ है. कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गये हैं.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, अगर कोई पद्मावत फिल्म लगाएगा उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी
आसाराम को SC से राहत नहीं: कोर्ट ने कहा, पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद जमानत याचिका पर विचार करेंगे
दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया
लखनऊ के स्कूल में पहली कक्षा के छात्र हमला करने वाली लड़की का आरोप, मुझे फंसाया जा रहा है
पद्मावत की रिलीज गुरुवार को होनी है. इस रिलीज के खिलाफ राजस्थान सरकार और मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. यह सुनवाई मंगलवार को होनी है.
पद्मावत पर राजस्थान और मध्य प्रदेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है.
गोरखपुर के भीटी बेलीपार में बस-ट्रक की भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए हैं.
ओडिशा में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, 4 घायल
शेयर बाजारों में तेजी के नित नये रिकार्ड बन रहे हैं. सोमवार को लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी का रुख रहा. सोमवार को सेंसेक्स 35,612.11 की नई ऊंचाई पर पहुंचा और निफ्टी भी 10,906.85 के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा.
पीएम मोदी स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से रवाना
#Delhi: PM Narendra Modi leaves for Davos, Switzerland to take part in #WorldEconomicForum pic.twitter.com/IkBPy92WhH
- ANI (@ANI) January 22, 2018
काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में हुए घातक हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है
थाईलैंड पुलिस ने बताया कि उग्रवाद से प्रभावित मुस्लिम बहुलता वाले इस इलाके में पिछले कई महीनों में यह पहला हमला है।
थाईलैंड के याला शहर में आज सुबह एक मोटरसाइकिल बम विस्फोट में तीन लोग मारे गये और 19 अन्य घायल हो गये।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से आरएस पुरा, अरनिया और रामगढ़ में फायरिंग, कोई घायल नहीं
दिल्ली: कम दृश्यता और अन्य कारणों के चलते 22 ट्रेन लेट, 3 के समय में बदलाव और 10 ट्रेन रद्द की गई