7 years ago
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ ट्रायल के जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा था. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
उत्तर प्रदेश हज समिति के कार्यालय के भगवाकरण मामले में समिति के सचिव आरपी सिंह को पद से हटा दिया गया है.
पुणे के पास दौंड में एसआरपीएफ कांस्टेबल की गोलीबारी में तीन की लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस के हवाले से यह जानकारी मिली है.
इस साल हज यात्रा के लिए कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी. सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी की रकम लड़कियों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 2022 तक सब्सिडी खत्म करने के लिए कहा था.
इस साल हज यात्रा के लिए कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी. सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी की रकम लड़कियों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 2022 तक सब्सिडी खत्म करने के लिए कहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सूखा और कांग्रेस राजस्थान में साथ-साथ यात्रा करते हैं
आज सुबह CJI और बागी जज मिले, कल भी हो सकती है बातचीत: सूत्र
18 जनवरी को होने वाली GST परिषद की बैठक में 70 से 80 सामानों पर घट सकता है जीएसटी
जीएसटी काउंसिल की 18 जनवरी को होने वाली बैठक में रियल एस्टेट को शामिल करने पर हो सकती है चर्चा: सूत्र
पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचे, पचपदरा में रिफाइनरी कार्य का करेंगे शुभारंभ
PM Narendra Modi arrives in #Rajasthan's Barmer; he will inaugurate the project commencement of oil refinery in Pachpadra today pic.twitter.com/39rXT9QSja
- ANI (@ANI) January 16, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में लोगों से की मुलाकात
Congress President Rahul Gandhi meets locals in #Amethi pic.twitter.com/8H6xnGVHAa
- ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2018
खाप पंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- पंचायत किसी लड़के या लड़के को समन जारी कर शादी करने से नही रोक सकती
कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है :प्रवीण तोगडिया
राबड़ी देवी को एक करोड़ का लोन देने के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए दामाद राहुल को समन भेजा
आगरा-लखनऊ एक्स्रप्रेस वे पर 19 जनवरी से लगेगा टोल टैक्स, दरें तय
जजों के बीच विवाद नहीं सुलझा है: अटॉर्नी जनरल
कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह ने पंजाब के ऊर्जा और सिंचाई मंत्री के पद से इस्तीफा दिया
26/11 हमले में माता-पिता को खोने वाला बेबी मोशे पहुंचा भारत
मदुरई में जलीकट्टू में पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पी के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नेरसेल्वम
Tamil Nadu CM Edappadi K. Palaniswami and Deputy CM O Panneerselvam at a #Jallikattu event in Madurai's Alanganallur pic.twitter.com/QF3li9k8NG
- ANI (@ANI) January 16, 2018
श्रीलंका की नौसेना ने रामेश्वरम के मंडपम में 16 भारतीय मछुआरों को पकड़ा
कमला मिल हादसा: मोजो बिस्त्रो' रेस्तरां के सह-मालिक युग तुली गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिले सरकारी बंगलों के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. उत्तर प्रदेश सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. लोक प्रहरी संगठन की जनहित याचिका पर इस मामले की सुनवाई हो रही है.
बोफोर्स तोप घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. साल 1986 में 1437 करोड़ रुपये के बोफोर्स तोप घोटाले में भारतीय अधिकारियों को 64 करोड़ रुपये घूस देने के मामले में यह याचिका दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बाड़मेर के पचपदरा में आज तेल रिफाइनरी कार्य का शुभारम्भ करेंगे.