विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: बैंक कर्मचारी यूनियन आज से दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे सभी वेतन संशोधन से नाखुश हैं. उधर, 1984 सिख दंगे मामले में कांग्रेस सांसद सांसद सज्जन कुमार आज लाई-डिटेक्टर परीक्षण से गुजरेंगे. वहीं, पेट्रोल-डीजल की मार से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के बाद 16वें दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. 15 दिन बाद पहली बार पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कुछ गिरावट आई है. पेट्रोल के दाम में मात्र 1 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में भी मात्र 1 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 69 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर है. जबकि यह मंगलवार को पेट्रोल के दाम 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर था और डीजल के दाम 69.31 रुपये प्रति लीटर थी.

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
 

सीबीआई की टीम सत्येंद्र जैन के घर से निकली. लगभग सवा 12 घंटे उनके घर में रेड चली.
उत्तर प्रदेश के कैराना में 73 बूथों पर हुए पुर्नमतदान में 61% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी.
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के विकास दर का अनुमान घटा दिया है. मूडीज ने GDP दर का अनुमान 7.3% लगाया है. मूडीज के अनुसार ईंधन की बढ़ रही कीमत इसकी वजह बनी है. मूडीज ने अनुमान दर 7.5 से घटाकर 7.3 % किया.
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के विकास दर का अनुमान घटा दिया है. मूडीज ने GDP दर का अनुमान 7.3% लगाया है.

केरल में 1 जून से पेट्रोल और डीजल के दाम एक रुपये कम हो जाएंगे. इस तरह से केरल दाम घटाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

इंडोनेशिया दौरे पर गये पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने का कि मैं भारत को आपके दिल में देखता हूं, अपनी जड़ों के प्रति आपके प्यार को देखता हूं. यहां के विकास में भारतीयों का अहम योगदान है. यहां कोई कपड़े का कारोबार में है, तो किसी और काम में. उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में सबा सौ करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि के रूप में दुनिया में जहां-जहां भी मैं गया, मेरा प्रयास रहा है कि आप जैसे उन लाखों बंधुओं और बहनों से मिलूं जिनका मूल भारत भूमि में है. आगे पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया का संस्कृत और संस्कृति का रिश्ता है. आप सभी जो इंडोनेशिया में आज रच बस गए है, हमारे इस रिश्ते की मजबूत कड़ी हैं.
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) टॉय ट्रेन आज सुबह कुर्सियोंग रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुई. ट्रेन दार्जिलिंग से सिल्लिगुड़ी जा रही थी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, भारत बचाओ आंदोलन किया लॉन्च

भारतीय युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीतियों को 'जनविरोधी' करार देते हुए बुधवार को 'भारत बचाओ जन आंदोलन' की शुरुआत की और इसके तहत मार्च निकाला जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
अफगानिस्‍तान: काबुल एयरपोर्ट रोड पर गृहमंत्रालय की बिल्डिंग के पास विस्‍फोट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) 2018 के नतीजे कल तय कार्यक्रम के मुताबिक घोषित होंगे: सुप्रीम कोर्ट 


कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कल हो सकती है भारी बारिश, बिहार, उत्‍तराखंड और ओडिशा में कल आ सकता है आंधी तूफान: मौसम विभाग 

पश्चिम राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश में चलेगी गर्म हवा, उत्‍तर-प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज आ सकता है आंधी-तूफान: मौसम विभाग 

पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्‍ली हाईकोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका. इस मामले में सीबीआई पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर चुकी है. कार्ति इस मामले में जमानत पर बाहर है. 
बैंकर्स की हड़ताल का अभी से ही असर दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अभी से ही एटीएम खाली हो गये हैं. लोग कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं. स्थानीय ने बताया कि वे सभी परेशानियों का सामने कर रह हैं, क्योंकि वहां के किसी भी एटीएम में कैश नहीं हैं.
UP: आगरा में दो लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागे बंदर, पीड़ित ने किसी तरह बचाए 60 हजार रुपये. 

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो लाख रुपये से भरा बैग लेकर बंदर भाग गये, मगर पीड़ित ने किसी तरह अपने 60 हजार रुपये बचा लिये. पीड़ित विजय बंसल ने कहा कि बंदरों के झूंड ने बैग छीन लिए. उन्होंने मुझ पर हमले भी किये. पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है, मगर कुछ भी नहीं हुआ है.



UP: आगरा में दो लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागे बंदर, पीड़ित ने किसी तरह बचाए 60 हजार रुपये. 

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो लाख रुपये से भरा बैग लेकर बंदर भाग गये, मगर पीड़ित ने किसी तरह अपने 60 हजार रुपये बचा लिये. पीड़ित विजय बंसल ने कहा कि बंदरों के झूंड ने बैग छीन लिए. उन्होंने मुझ पर हमले भी किये. पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है, मगर कुछ भी नहीं हुआ है.




गौरी लंकेश मर्डर केस में एसआईटी ने 650 पेज का आरोप-पत्र दाखिल किया, एसआईटी ने एफएसएल अधिकारियों समेत 131 लोगों को गवाह बनाया. इस मामले में केटी नवीन और प्रवीण है आरोपी
कोलकाता: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सरकारी बैंक कर्मी दो दिन के हड़ताल पर हैं. इस दौरान पश्चिम बंगाल में भी हड़ताल का असर दिख रहा है. सरकारी बैंक आज और कल (गुरुवार) दो दिन की हड़ताल पर हैं. करोड़ों सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों पर भी इसका असर पड़ सकता है. हड़ताल में करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल होंगे, जो अपनी सैलरी में सिर्फ 2 फीसदी इजाफे के प्रस्‍ताव से बेहद नाराज़ हैं.
तमिलनाडु: रजनीकांत स्टरलाइट प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने तूतीकोरिन जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सुबह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह घायलों से मिलने जाएंगे.
भारत- इंडोनेशिया के बीच रक्षा, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग, रेलवे और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 15 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान भारत के पीएम मोदी मौजूद थे.
मालवीय नगर आग बुझाने में लगा काफी पानी खर्च हुआ है, जिसकी वजह से साउथ दिल्ली में आज और कल पानी का संकट की बात कही गयी है. साथ ही लोगों को कम पानी खर्च करने की सलाह दी गई है. 
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पीएम मोदी ने कहा- भारत-आसियान साझेदारी ऐसी महत्वपूर्ण शक्ति है जो न केवल भारत-प्रशांत क्षेत्र में बल्कि इस क्षेत्र के बाहर भी शांति की गारंटी बन सकती है.

एयरसेल-मैक्सिस केस: पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगली सुनवाई तक रोक लगाई, कोर्ट ने इस मामले में पांच जून तक ईडी से जवाब मांगा 
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल कोर्ट में करेंगे बहस 





दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर सीबीआई की रेड. पीडब्ल्यूडी द्वारा क्रिएटीव टीम की भर्ती में कथित उल्लंघन पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. 

देश के शेयर बाजार में अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार का असर देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले. बताया जा रहा है कि इटली में राजनीतिक अस्थिरता के संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार नीचे चले गए जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 154 अंक नीचे 34795 पर जबकि निफ्टी 49 अंक नीचे 10583 पर कारोबार कर रहा था. 
जकार्ता: पीएम मोदी मर्डेका पैलेस पहुंचे, जहां पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया. मर्डेका पैलेस में स्वागत समारोह के दौरान पीएम मोदी बच्चों से भी मिले.
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि यह आग सुबह तक़रीबन 4.15 बजे लगी है. हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके मौजूद हैं, जो आग बुझाने का कर रही हैं.

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रबर गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए अब एयरफोर्स के चॉपर्स की मदद ली गई है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को आग पर काबू करने के लिए तैनात कर दी गई है. बता दें कि मंगलवार की शाम पांच बजे से ही आग लगी है. अब तक 80 दमकल की गाड़ियों को लगा दिया गया है, मगर अब भी 
आग पर काबू नहीं पाया गया है. 

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कालीबाटा नेशनल हीरो को श्रद्धांजलि दी.  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में इंडोनिशया की राजधानी जकार्ता पहुंच गये हैं.राजधानी में उनका भव्य स्वागत किया गया. 


रजनीकांत ने कहा कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रोटेस्ट में घायलों को देखने के लिए मैं अस्पताल का जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह महज सद्भावना भेंट है. बता दें कि स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें करीब 13 लोग मारे गये थे और 70 से अधिक घायल हो गये थे.



कैराना उपचुनाव: 73 बूथों पर वोटिंग शुरू, VVPAT मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद हो रहा है दोबारा मतदान. 
बरेली रेप मामले में बदायूं से बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कहा है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगी. मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. मुझे समाज में भी उपहास का विषय बनाया जा रहा है. बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रबर गोदाम में बीती शाम से भीषण आग लगी है. अब तक फ़ायर ब्रिगेड की 80 गाड़ियां मौक़े पर पहुंचीं हैं. काफ़ी मशक्कत के बाद भी अब तक आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने में 4 घंटे का वक़्त और लग सकता है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आग बुझाने के लिए एयरफ़ोर्स से मंदद मांगी है. एयरफ़ोर्स का हेलीकॉप्टर आग का सर्वे कर गया है. एहतियातन आसपास के सभी घरों को ख़ाली करा लिया गया है.




पेट्रोल-डीजल की मार से आम लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के बाद 16वें दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल 60 पैसा और डीजल 56 पैसे सस्ता हुआ है. ताजा रेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 77.83 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 68.75 रुपये प्रतिलीटर हो गया है. 
बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए आय संशोधन के लिए केंद्र सरकार के ढीले रवैये के खिलाफ अपने विरोध को दर्ज़ करने के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी आज से दो-दिवसीय हड़ताल पर.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com