7 years ago
फिल्म पद्मावत के निर्माता राजस्थान हाईकोर्ट के लिए इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग करेंगे. न्यायमूर्ति संदीप मेहता और कुछ अन्य न्यायिक अधिकारी यह फिल्म देखेंगे. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और इसके दो मुख्य कलाकारों के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर यह कदम उठाया गया है.
दिल्ली में अंकित की हत्या मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि सरकार मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएगी, अंकित के पिता और मां के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी और केस के लिए अच्छा वकील भी देगी.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर ट्रक हादसे में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार लेफ्टिनेंट श्रीकांत नागिपोगू (26) की कार एक ट्रक से टकरा गई. यह हादसा रविवार को पुणे जिले में यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर हुआ.
टाटा मोटर्स का तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 1,215 करोड़ रुपये पर. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 111.6 करोड़ रुपये था.
अंबाला छावनी इलाके में सोमवार को आग लग जाने के कारण एक दुकान जलकर खाक हो गयी. पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय कैपिटल चौक पर हुई. दूकान बंद होने के कारण इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
वेतनभोगी वर्ग तथा कारोबार जगत द्वारा किए जाने वाले आयकर भुगतान में असमता है. वित्त सचिव हसमुख अधिया ने आज यह बात कही.
सेंसेक्स 309.59 अंक टूटकर 34,757.16 अंक पर. निफ्टी 94.05 अंक के नुकसान से 10,666.55 अंक पर.
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी से सबसे ज्यादा लाभ होगा. पहले 15 इंस्पेक्टरों से काम पड़ता था अब केवल एक से काम करना होता है.
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी से सबसे ज्यादा लाभ होगा. पहले 15 इंस्पेक्टरों से काम पड़ता था अब केवल एक से काम करना होता है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को फसल के लिए समर्थन मूल्य की जो घोषणा इस सरकार ने की है, वह पहले कभी नहीं हुआ. इस मुद्दे पर केवल राजनीति हुई. उन्होंने कई आंकड़े पेश कर सरकार की उपलब्धि गिनाई.
राज्यसभा में अमित शाह का दो बजे हो सकता है पहला भाषण
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा, पाकिस्तान को संघर्ष विराम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
अगर कोई दो व्यस्क शादी करते है तो कोई भी तीसरा व्यक्ति दखल नहीं दे सकता: SC
राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे के बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित की. विपक्षी नेताओं ने फर्जी एनकाउंटर का मुद्दा उठाया.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष ने सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा उठाया
Opposition raised the issue of ceasefire violations in the Jammu & Kashmir Assembly. pic.twitter.com/ymFOr1zD0y
- ANI (@ANI) February 5, 2018
समाजवादी पार्टी ने नोएडा फर्जी एनकाउंटर मामले में राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
चिहुआहुआ की प्रांतीय राजधानी के एक अवैध कॉकफाइट क्लब में बंदूकधारियों द्वारा की गयी गोलीबारी में छह लोगों की मौत की हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। उत्तरी मेक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
फोटोग्राफर मर्डर केस: अंकित की हत्या से 9 मिनट पहले का वीडियो आया सामने
यूपी: अज्ञात लोगों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद छात्रावास में रहने वाले तीन छात्रों पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
Allahabad: Three student residents of Allahabad University's Tarachand hostel attacked by unknown men at Bank Road intersection last night, admitted to hospital. pic.twitter.com/9hyUeahpBU
- ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2018
दिल्ली: अलग-अलग कारणों के चलते 19 ट्रेन लेट, तीन के समय में बदलाव और 10 ट्रेन कैंसिल
आज राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पहला भाषण होगा
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 70 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
क्रिकेटर श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
सीबीआई जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.