NEWS FLASH : दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, चली तेज हवाएं

इन खबरों के अलावा देश-दुनिया के राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH : दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, चली तेज हवाएं

 मध्यप्रदेश में पिछले साल छह जून को मंदसौर जिले में किसानों पर पुलिस जवानों द्वारा की गई फायरिंग और पिटाई में मारे गए सात लोगों की मौत के एक वर्ष पूरा होने पर किसानों ने शुक्रवार से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन का ऐलान किया है. इसके तहत किसी गांव से कोई भी खाद्य सामग्री शहरों में नहीं जाएगी. सरकार ने हालात से निपटने के इंतजाम किए हैं. आम किसान यूनियन के प्रमुख केदार सिरोही ने बताया कि राज्य के 150 से ज्यादा किसान संगठनों ने इस आंदोलन का समर्थन किया है, साथ ही प्रदेश की सभी 53 हजार पंचायतों ने किसान हित की लड़ाई जारी रखने पर हामी भरी है. माना जा रहा है इसका असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है. आज कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो सकता है वहीं मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी सावर्जनिक किया जा सकता है. कुमारस्वामी का कहना है कि कई दौर की बैठक के बाद सबकी सहमति से चीज़ें तय हुई हैं. दूसरी ओर  भारतीय जनता पार्टी ने 282 सीटों के साथ 2014 के आम चुनावों में अपने बूते पूर्ण बहुमत जीता था, लेकिन पिछले चार सालों में अब तक हुए उपचुनावों में पार्टी 9 सीट हार चुकी है. गुरुवार को पार्टी दो लोकसभा सीटें हारी जबकि एक पर जीत हासिल की.  इस तरह अब कुल मिलाकर पार्टी के पास लोकसभा में 273 की संख्या है. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया के राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Jun 01, 2018 20:39 (IST)
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी अधिकारियों को निर्देश, आधिकारिक बैठकों में मोबाइल फोन ले जाने की नहीं होगी इजाजत.

Jun 01, 2018 20:33 (IST)
उत्तराखंड : टिहरी के घनसाली में भारी बारिश के बाद बादल फटा, कई हेक्‍टेयर में फसलें तबाह होने की खबर

Jun 01, 2018 20:24 (IST)
दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, चली तेज हवाएं. सोनीपत में भी धूल भरी आंधी चलने की खबर है. दिल्‍ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चली.

Jun 01, 2018 18:48 (IST)
दिल्‍ली में बिजली की मांग ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े. शुक्रवार को 3.36 बजे यह 6651 मेगावाट तक पहुंची जो अब तक का सर्वाधिक है. पिछले साल बिजली की सर्वोच्‍च मांग 6526 मेगावाट थी : बीएसईएस डिस्‍कॉम
Jun 01, 2018 18:21 (IST)
आईएनएक्‍स मीडिया केस में सीबीआई ने पी चिदंबरम को 6 जून को पेश होने के लिए समन किया.

Jun 01, 2018 18:15 (IST)
हजारों वर्षों से भारतीय पूर्व की ओर देखते रहे हैं, न केवल उगते सूर्य को देखने के लिए बल्कि यह प्रार्थना करने के लिए भी कि इसकी रोशनी पूरी दुनिया में फैले : शांगरीला डायलॉग में बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Jun 01, 2018 18:12 (IST)
शांगरीला डायलॉग में बोले मोदी, ''भारत के लिए सिंगापुर का मतलब 'मोर' यानी ज्यादा है''
Jun 01, 2018 18:03 (IST)
मुंबई : सिधिंया हाउस के एक ऑफिस में लगी आग लेवल 2 से बढ़कर लेवल 3 की हुई. फंसे हुए पांच लोगों को बचा लिया गया है.

Jun 01, 2018 17:40 (IST)
मुंबई में इनकम टैक्‍स ऑफिस के पास बालार्ड एस्‍टेट स्थित सिंधिया हाउस (व्‍यावसायिक) के एक कार्यालय में लगी आग. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मोके पर. कम से कम 5 लोग इमारत की उपरी मंजिलों पर फंसे, बचाव कार्य जारी.

Jun 01, 2018 17:25 (IST)
चंडीगढ़ में मौसम ने ली करवट, भारी बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत.

Jun 01, 2018 17:08 (IST)
मेरठ : सिवल खास में गैरकानूनी रूप से पेट्रोल बेचने वाली एक दुकान में विस्‍फोट के बाद लगी आग, अग्निशमन दल आग बुझाने में जुटा.

Jun 01, 2018 17:03 (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस के पास रहेगा गृह मंत्रालय, जेडीएस संभालेगी वित्त मंत्रालय.
Jun 01, 2018 17:00 (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर (जेडीएस) 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे.'

Jun 01, 2018 16:54 (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हम (कांग्रेस-जेडीएस) कैबिनेट विस्‍तार और विभागों के बंटवारे को लेकर नतीजे पर पहुंच गए हैं. जेडीएस वित्त मंत्रालय संभालेगी. सब कुछ सुलझ गया है.'

Jun 01, 2018 16:47 (IST)
असम में आतंकी संगठन कुकी लिबरेशन फ्रंट के 6 आतंकियों ने पुलिस के सामने किया आत्‍मसमर्पण, हथियार और गोलाबारूद भी बरामद.

Jun 01, 2018 15:53 (IST)
आईपीएल बेटिंग केस : अभिनेता व निर्माता अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने भेजा समन. उन्‍हें शनिवार को जांच के लिए पेश होना होगा. पुलिस द्वारा सोनू जालान नाम के बुकी की‍ गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद उन्‍हें समन भेजा गया.

Jun 01, 2018 14:33 (IST)

तूतीकोरिन हिंसा: मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को निर्देश दिया कि वह लापता आरोपियों के परिवारवालों को पूछताछ के नाम पर परेशान न करे
Jun 01, 2018 13:58 (IST)
दिल्ली के उत्तमनगर के मोहन गार्डेन 3 नाइजीरियन के शव मिले. पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंच गई है.
Jun 01, 2018 13:13 (IST)
मंदसौर हिंसा की पहली बरसी पर किसानों का आंदोलन, कई राज्यों में दिख रहा है असर
देश के कई राज्यों के किसानों ने आज से 10 दिन का गांव बंद बुलाया है. देशभर के कई किसान संगठनों ने लंबे समय से अपनी मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में बंद बुलाया है.
Jun 01, 2018 12:24 (IST)
बोधगया ब्लास्ट मामला
बोधगया ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सभी आरोपियों को 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
Jun 01, 2018 11:44 (IST)
शिमला के ठियोग के पास हिमाचल रोडवेज की बस खाई में गिरी, 7 की मौत
Jun 01, 2018 11:08 (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के बख्तरबंद गाड़ी में हमले के बाद चलाए गए सुरक्षा अभियान में आईईडी विस्फोटक से भरे तीन बैग पाये गए हैं.
Jun 01, 2018 10:41 (IST)
सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पीएम मोदी बोले, सिंगापुर हमारा अहम साथी है. उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एयरट्रैफिक बढ़ा है और सिंगापुर का भारत में निवेश बढ़ा है. 


Jun 01, 2018 10:02 (IST)
वाराणसी के बाबतपुर रोड पर बन रहे फ्लाई ओवर का प्लेट गिरी, किसी को हताहत होने की खबर
Jun 01, 2018 10:01 (IST)
शेयर बाजार खुले सपाट, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर चढ़े
देश के शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट ही खुले. कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करने लगे. सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 78 अंक ऊपर 35400 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 18 अंक ऊपर 10754 पर कारोबार कर रहा था. सुबह आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल देखा गया. यह उछाल करीब तीन फीसदी का था. 
Jun 01, 2018 08:23 (IST)
कश्मीर घाटी में खूफिया विभाग का अलर्ट, अगले 3-4 दिन में हो सकते हैं कई आतंकी हमले
खूफिया विभाग ने कश्मीर घाटी में अलर्ट जारी किया है. खूफिया विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मुफ्ती असगर की अगुवाई में कई आतंकी हमले करने की फिराक में है.
Jun 01, 2018 08:08 (IST)
महाराष्ट्र के यवतमाल के अरनी में एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गये हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
Jun 01, 2018 07:44 (IST)
 
केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.5 लाख मकानों के निर्माण को दी  मंजूरी
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,209 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता युक्‍त 7,227 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित के लिए 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है.
Jun 01, 2018 07:41 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत सिंगापुर पहुंच गये हैं. आज पीएम मोदी वहां पर भाषण देंगे
Jun 01, 2018 07:01 (IST)

कर्नाटक में आज हो सकता है कैबिनेट का विस्तार
आज कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो सकता है वहीं मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी सावर्जनिक किया जा सकता है. कुमारस्वामी का कहना है कि कई दौर की बैठक के बाद सबकी सहमति से चीज़ें तय हुई है.