विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

अब तक कुल 80 सीटों के नतीजे आए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी को 25 और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 46 सीटें मिली हैं. एक सीट का नतीजा आना बाकी है, जिसपर निर्दलीय उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है.

चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक कुल 75 सीटों के नतीजे आए हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी को 22 और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 44 सीटें मिली हैं. BJP 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास ने कहा कि लोगों का जनादेश बीजेपी के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन फैसला जो भी रहा हो, हम उसका सम्मान करते हैं. मुझे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा चुनाव में हुई पार्टी की करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार शाम को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने की जानकारी रघुवर दास ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि माननीय राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का आभार. 

चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक कुल 59 सीटों के नतीजे आए हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी को 18 और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 35 सीटें मिली हैं. BJP 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रही है. 
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट किया, 'झारखंड की जनता के जनादेश को नमन. झारखंड के विकास के लिए सदैव काम करता रहूंगा, यही मेरा संकल्प है. सभी मतदाताओं और कार्यकर्ता साथियों का आभार.' 
झारखंड में JMM-कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को दी बधाई.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि 'हम झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद राजघाट पहुंचे.
प्रियंका गांधी राजघाट पहुंचीं. नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह धरना.
खशोगी हत्या मामले में पांच लोगों को मौत की सजा: सऊदी अभियोजक
दरियागंज हिंसा मामला: तीसहजारी कोर्ट ने सभी 15 आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने गोपनीयता का हवाला देते हुए भारतीयों के स्विस बैंक खातों का विवरण देने से इंकार कर दिया है.
बंगाल: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा CAA के समर्थन में रैली को संबोधित करने कोलकाता पहुंचे
उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई पुलिस की कार्रवाई के विरोध में दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के बाहर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शन कर रहे छात्र इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
11.10 बजे तक भाजपा 28, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 42, आजसू 4 और अन्य 4 सीटों पर आगे
बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चल रहे हैं आगे
तमिलनाडु: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ डीएमके और इसकी सहयोगी पार्टियों की चेन्नई में मेगा रैली. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और एमडीएमके के वाइको भी मौजूद हैं.
महाराष्ट्र के सतारा जिले के कोयना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मामूली तीव्रता का भूकंप आया. राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 2.6 थी.
झारखंड में रुझानों में JMM-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत

कुल 81 सीटों में से 41 सीटों पर JMM-कांग्रेस गठबंधन आगे
सत्तारुढ़ BJP के प्रत्याशी सिर्फ 30 सीटों पर आगे
चार सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को बढ़त
तीन सीटों पर JVM प्रत्याशियों को बढ़त
तीन सीटों पर आजसू पार्टी आगे
झारखंड में 33 सीटों पर JMM-कांग्रेस को बढ़त

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: सुबह 9:24 बजे, सभी 81 विधानसभा सीटों पर मिल चुके हैं रुझान
33 सीटों पर JMM-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त
32 सीटों पर BJP प्रत्याशी आगे
नौ सीटों पर आजसू पार्टी आगे
तीन सीटों पर JVM प्रत्याशी आगे
चार सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
झारखंड: रांची में दिखाई दिए 'झारखंड की पुकार है गठबंधन की सरकार है. हेमंत अब की बार है' लिखे पोस्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव: रांची में एक मतगणना केंद्र की तस्वीरें.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम : 81 निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.

अमिताभ बच्चन को बुखार है, राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होंगे
छात्रों के बहिष्कार के बीच पांडिचेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.
उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा इलाके में स्कूल एवं कालेज सर्दियों के कारण पिछले हफ्ते अधिकतर समय बंद रहने के बाद सोमवार को फिर खुलेंगे. 
पटना के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने पर तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज 
नागरिकता कानून और NRC के विरोध में कांग्रेस का आज राजघाट पर धरना, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हो सकते हैं शामिल

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: