7 years ago
नई दिल्ली:
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां 12 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
नीति और नीयत साफ होने से मिलते हैं परिणाम, विकास भी जनांदोलन बनना चाहिए : लंदन में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लंदन में कहा, 'मैं इस सिद्धांत को मानता हूं- जहां मैं नहीं तू ही तू है, जहां द्वै नहीं है द्वंद नहीं है. जहां द्वैत नहीं है और इसलिए मैं मेरे भीतर के नरेंद्र मोदी को लेकर जाता हूं तो शायद मैं देश के साथ अन्याय करूंगा. देश के साथ न्याय तब होता है जब अपने आप को भुला देना होता है. बीज भी तो खप ही जाता है, मैं भी खप जाता हूं जब बाहर जाता हूं.'
लंदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल, वेस्टमिंस्टर में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के सामने अपनी बात रखी. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था भारत की बात सबके साथ. गीतकार प्रसून जोशी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि 'रेलवे स्टेशन मेरे संघर्ष का गवाह, रेलवे स्टेशन पर रहकर जूझना सीखा.'
जय लोया की मौत मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाय या नहीं, सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
पीएम मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर बात की : सूत्र
आधार की अनिवार्यता का मामला : UIDAI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा - कोर्ट को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, कोर्ट NGO जैसा नकारात्मक रुख न दिखाए.
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उस महिला पत्रकार से माफी मांग ली जिसके गाल उन्होंने मंगलवार को थपथपाए थे.
बैंकिंग सचिव ने NDTV से बातचीत में दिलाया भरोसा, कल से दूर हो जाएगा कैश संकट, कल तक 80 फीसदी एटीएम भर दिए जाएंगे. अप्रैल के शुरू में ज्यादा कैश निकाला गया, 4-5 राज्यों में ही कैश का संकट.
बीसीसीआई सरकार के एक अंग के तौर पर काम करती है : विधि आयोग. विधि आयोग ने कहा कि बीसीसीआई को कर की छूट और भूमि अनुदानों के तौर पर संबंधित सरकारों से अच्छाखासा वित्तीय लाभ मिलता है.
कठुआ, उन्नाव गैंगरेप के विरोध में विभिन्न गुटों द्वारा 16 अप्रैल को आहूत हड़ताल के नाम पर हिंसा करने के लिए 900 से ज़्यादा हिरासत में लिए गए : केरल पुलिस
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इंडोनेशिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से सौमलाकी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्रज की गई.
राजस्थान: 65 साल की महिला ने भीलवाड़ा में दर्ज कराया बलात्कार का मामला
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ का दौरा रद्द, अब कर्नाटक जाएंगे, राहुल 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ जाने वाले थे अब मई में कर्नाटक जाएंगे
बीजेपी ने राजस्थान अध्यक्ष अशोक परनामी, मप्र अध्यक्ष नंद कुमार चौहान और आंध्र प्रदेश अध्यक्ष के हरिबाबू को हटाया गया.
BJP ने तीन चुनावी राज्यों राजस्थान, आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बदले, तीनों राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनाए गए
30 साल पुराने रोड रेज के मामले में हाईकोर्ट ने सिद्धू को सुनाई थी तीन साल की सजा
30 साल पुराने मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की सजा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित
कठुआ रेप केस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, कोई कैसे एक छोटी सी बच्ची के साथ इतनी क्रूर हरकत कर सकता है
बिहार: पटना में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई की तैयारी चल रही हैं
Patna: Preparations underway for Lalu Prasad Yadav's elder son Tej Pratap's engagement to RJD MLA Chandrika Rai's daughter Aishwarya. pic.twitter.com/CFe1ffIXeo
- ANI (@ANI) April 18, 2018
मध्य प्रदेश में आज भी कैश की किल्लत जारी, कई एटीएम पर पैसे नहीं
बेंगलुरू में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संत बसवेश्वर को श्रद्धांजलि दी
Bengaluru: BJP President Amit Shah pays tribute to Basaveshwara (12th-century Lingayat philosopher) pic.twitter.com/m46GsrAxrP
- ANI (@ANI) April 18, 2018
राकेश सिंह बने मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, जबलपुर से हैं सांसद
दिल्ली के डायलॉग और डेवलपमेंट कमीशन से आशीष खेतान ने दिया इस्तीफा
कोलकत्ता में आए तूफान के बाद कई जगह पेड़ गिरने से संपत्ति को हुआ नुकसान
#Visuals from Kolkata after strong winds hit the city late last night; 4 people died in Kolkata and 4 died in Howrah pic.twitter.com/yxDQsr3NtH
- ANI (@ANI) April 18, 2018
दिल्ली: 12 साल के लड़के ने खेलते खेलते खुद को गोली मारी
दिल्ली: कार चलाते वक्त महिला के सामने अश्लील हरकतें करने वाला कैब चालक गिरफ्तार