विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दो बजे उदयपुर में और शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोलायत में और शाहजहांपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. दूसरी तरफ, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी. कांग्रेस मीडिया समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि सोनिया गांधी अपनी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 22 अप्रैल को अपराह्न दो बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगी. उसके बाद वह नहर कोठी में तिलोई विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद सोनिया गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी और प्रियंका रायबरेली जिले के अमावां ब्लॉक और मेजरगंज में जनसभा करेंगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट भी आज टिक-टॉप एप समेत कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने दक्षिण दिल्‍ली से बॉक्‍सर विजेंदर सिंह को बनाया उम्‍मीदवार.

चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू पर लगाया 72 घंटे का बैन, बिहार के कटिहार में दिया था विवादित बयान. 23 अप्रैल 2019 की सुबह 10 बजे से लेकर अगले 72 घंटों तक नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार.

लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी ने दिल्‍ली के लिए दो और उम्‍मीदवार घोषित किए, क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्‍ली से बनाया उम्‍मीदवार. मीनाक्षी लेखी नई दिल्‍ली से लड़ेंगी चुनाव.

मुंबई : मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्‍मीदवार प्रिया दत्त के लिए प्रचार करते अभिनेता संजय दत्त.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का कहना है कि जो गरीब हैं, जिनको भूखे मरना पड़ता है, जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, वो सेना में जाते हैं. अरे, वो रोटी के लिए नहीं देश के लिए सीने में गोली खाने जाते हैं: पीएम मोदी ने जोधपुर में कहा

बाबरी मस्जिद पर बयान को लेकर भोपाल से बीजेपी उम्‍मीदवार साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर पर दर्ज होगी एफआईआर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से कच्चे तेल के आयात पर आगे किसी देश को कोई छूट नहीं देने का फैसला किया है : व्हाइट आउस
दिल्‍ली - मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब बीजेपी में हुए शामिल. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्‍होंने कहा - आज तक मैं बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में कहा, 'अब अगर कोई धनवान बैंकों का पैसों वापस नहीं करता है तो वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा. अब अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है तो उसके लिए भागना मुश्किल होगा. अब अगर कोई भागकर विदेश गया है तो उसको या तो वापस आना पड़ेगा या फिर नामदारों के मिशेल मामा की तरह उसको उठाकर लाया जाएगा.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में कहा, 'आप सभी के सहयोग से भाजपा-एनडीए ने ये दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है. आपके सहयोग से पूरे देश में अब ईमानदारी की एक नयी रीति स्थापित हो रही है.'
उत्तर पश्चिम दिल्‍ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद उदित राज पार्टी से नाराज, पूछा - क्‍या पार्टी में दलित नेता की जगह नहीं है?
महाराष्‍ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा, 'हमारे सैनिकों पर कायराना हमले के बाद हमने सर्जिकल स्‍ट्राइक किया. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि उसके सबूत क्‍या हैं. मैं कहती हूं हमें राहुल गांधी के साथ एक बम बांधकर उन्‍हें दूसरे देश भेज देना चाहिए था. तब उन्‍हें समझ आता.'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में कहा, 'ये स्‍मृति ईरानी जी यहां आईं और उन्‍होंने जूते बांटे ये कहने के लिए कि इनके पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिए. ये सोच रही हैं कि राहुल जी का अपमान कर रही हैं, ये कर रही हैं अमेठी की जनता का अपमान.'

जम्‍मू कश्‍मीर में इस वर्ष मारे गए 66 आतंकियों में से 27 का संबंध जैश-ए-मोहम्‍मद से था, इनमें से 19 को पुलवामा आतंकी हमले के बाद मार गिराया गया था : सूत्र

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्‍मीदवार घोषित किए. प्रयागराज से योगेश शुक्‍ला, डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्‍याय और संत कबीर नगर से भाल चंद यादव (परवेज खान की जगह) को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

सेंसेक्स सोमवार को 495.10 अंक टूटकर 38,645.18 अंक पर और निफ्टी 158.35 अंक की गिरावट के साथ 11,594.45 अंक पर हुए बंद.

श्रीलंका पुलिस ने कोलंबो के मुख्‍य बस स्‍टैंड से 87 बम डेटोनेटर बरामद किए : न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स

उच्चतम न्यायालय की एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (स्कोरा) ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को कानून में तय प्रक्रिया के अनुसार देखा जाए.
जो पैसा बच्चों के खाने के लिए, प्रसूता माताओं के लिए चौकीदार ने भेजा था, उसको ही कांग्रेस ने लूट लिया, नेताओं के घर से बोरे भर-भर कर नोट निकले : पीएम मोदी  
हमीरपुर से बीजेपी के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए
आज हर आतंकी को पता है कि अगर देश में एक धमाका हुआ तो यह मोदी पाताल से भी खोजकर सजा देगा : पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने यह बात महाराष्ट्र के डिंडोरी में आयोजित एक रैली में कही है.

भोपाल लोकसभा सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) करेगी दिग्विजय सिंह का समर्थन

मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है. भाकपा ने राज्य में चार संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. 
नागरिक संशोधन बिल सबसे पहले आएगा, उसके बाद एनआरसी बनेगा, शरणार्थियों नहीं घुसपैठी चिंता करें : अमित शाह
महाराष्ट्र : भिवंडी में एक बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंची
श्रीलंका में अब तक 24 संदिग्धों को किया गया है गिरफ्तार
दिल्ली : नरेला में एक जूता फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दो बजे उदयपुर में और शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com