विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: गुरु नानक देव जी की जयंती (Guru Nanak Jayanti) और प्रकाश पर्व को मोदी सरकार (Modi Govt) ने शुक्रवार को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है. खुद बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी सूचना दी गई है. 23 नवंबर को सरकार ने कल्चरल यूनिटी डे (सांस्कृतिक एकता दिवस) के आयोजन की भी तैयारी की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को मध्य प्रदेश और मिजोरम में रैलियों को संबोधित करेंगे. मिजोरम भी उन पांच राज्यों में शुमार है, जहां विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शबाब पर है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के मंदसौर और छतरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 नवंबर को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और जबलपुर में चुनावी जनसभाएं और कटनी में रोड शो करेंगे. वहीं UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी तेलंगाना में चुनावी कैंपेनिंग करेंगी, जबकि योगी आदित्यनाथ राजस्थान में मौजूद रहकर चुनावी अभियान को धार देंगे. शुक्रवार को ही भारत-चीन सीमा से जुड़े मसलों पर बातचीत होनी है. इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भाग लेंगे.
मुंबई : लालबाग में फिनले मिल के पास कार में शख्‍स ने गोली मारकर की खुदकुशी, काला चौकी पुलिस जांच में जुटी
दिल्‍ली के पास ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, मुस्तकीम नाम का बदमाश को गोली लगी, लोनी का रहने वाला है मुस्तकीम. उसका साथी फरार है और पुलिस द्वारा कांबिंग जारी है. मुस्तकीम पर दर्ज़नों मुकदमे दर्ज हैं.
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने मध्‍य प्रदेश के कटनी में किया रोड शो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरोमणि अकाली दल अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिल्‍ली स्थित आवास पर गुरुपूरब कीर्तन दरबार में शामिल हुए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी रहे मौजूद.

टीआरएस सरकार ने अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्रों की अनदेखी की, मुख्यमंत्री के सी राव ने अपने लिए और अपने करीबियों के लिये काम किया : सोनिया ने तेलंगाना में चुनावी रैली में कहा.

बिहार : पटना में गुरुपूरब समारोह में शामिल हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, कहा - गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश उत्‍सव अगले वर्ष है और स्‍वाभाविक है कि यह राजगीर में मनाया जाएगा.

चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, राहत की सांस लेने का वक्‍त किसे, हमारे हजारों साथी मारे गए : उमर अब्‍दुल्‍ला
अफगानिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि अशांत पूर्वी प्रांत में सैन्य अड्डे स्थित मस्जिद विस्फोट घटना में मृतक संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

अगले वर्ष उत्तर प्रदेश की ज्‍यादातर चीनी मिलें केवल चीनी का ही नहीं इथेनॉल का भी उत्‍पादन करेंगी. इस हरित ऊर्जा (ग्रीन फ्यूल) का उपयोग कर हम बहुत सारा धन बचा सकेंगे जो विदेशों में चला जाता है : योगी आदित्‍यनाथ

अफगान सैन्य अड्डे पर विस्फोट से मस्जिद दहली, लोगों के हताहत होने की खबर : अधिकारी

अखिलेश यादव ने अयोध्या के राम मंदिर मामले में जानमाल के नुकसान की जताई आशंका, सुप्रीम कोर्ट से फ़ौज लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की, कहा - किसी भी हद तक जा सकती है भाजपा.

राहुल बाबा किसान-किसान करते हैं, क्‍या राहुल बाबा ने कभी दो बैल भी जोते हैं? आपके समय में किसानों को यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ती थी : बालाघाट में बोले बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

जब तक सांस है कांग्रेस का झंडा लेकर घूमूंगा, ज्योतिरादित्य से कोई झगड़ा नहीं : दिग्विजय सिंह
तिहाड़ जेल में क़ैदी की संदिग्ध मौत. मृतक क़ैदी का नाम सिकंदर, दिल्ली के वेलकम का रहने वाला. करीब 25 साल से तिहाड़ में हत्या के मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहा था. जल्द ही होने वाला था रिहा. गुरुवार रात को परिवार से हुई थी बात. शुक्रवार को सुबह मौत की खबर आई. परिवार का आरोप- सिर पर लगी चोट. तिहाड़ प्रशासन ने कहा कि तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां मौत हुई. पोस्टमॉर्टम से होगी मौत की वजह का खुलासा.

Ind vs Aus, 2nd T20: मेलबर्न टी20 बारिश की भेंट चढ़ा, ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के बाद हुई लगातार बारिश के कारण रद्द किया गया

अगर बीजेपी के साथ जुड़ना गुनाह है तो वो उमर अबदुल्‍ला हैं जिन्‍होंने पहली बार ये गुनाह किया है. कभी वो बीजेपी के पोस्‍टर ब्‍वॉय थे. मैडम साहिबा (महबूबा मुफ्ती) भी उनके साथ सत्ता में 3 साल तक रहीं. लेकिन जब हमने गठबंधन किया तो यह गलत हो गया : सज्‍जाद लोन

सतना में बोले मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, 'राहुल गांधी कहां रहेंगे 28 नवंबर के बाद? देश में कम रहते हैं, विदेश में ज्‍यादा. ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्‍या निभाएंगे. काम तो मामा ही आएगा.'

IND vs AUS 2nd T20I: डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को मिला 19 ओवर में 137 रन का लक्ष्‍य
हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है : संजय राउत

 शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है. राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है. राज्यसभा में ऐसे बहुत से सांसद हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे. जो विरोध करेगा देश में उसका घूमना मुश्किल होगा.
दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार अफ्रीकी मूल के 6 नागरिकों पर बच्चे के अपहरण का आरोप

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 16 साल के बच्चे को किडनैप करने और उसको खाने के शक में अलग अलग जगहों पर अफ्रीकी मूल के लोगों पर हमला हुआ,पुलिस ने अफ्रीकी मूल के 6 लोगों को उग्र भीड़ के चंगुल से छुड़ाया
दिल्ली के द्वारका इलाके से 4 तंजानियाई और 2 नाइजीरियाई गिरफ्तार, बच्चे के अपहरण का है आरोप
टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 मैच बारिश की वजह से रुका
समाज की कई मांगे हैं, राम मंदिर भी उनमें से एक है, इसमें कोई समस्या नहीं है : मुरली मनोहर जोशी
एयरसेल-मैक्सिस डील पर लगे घोटाले के आरोप पर पी. चिदंबरम और उनके बेटे ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जवाब सौंपा

 जवाब में सीबीआई और ईडी की ओर से लगाए गए आरोपों का विरोध किया गया है.
झारखंड के सिमडेगा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराया गया. पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सिमडेगा जिले के झपला पहाड़ी क्षेत्र में हुई.

अपडेट : पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के हांगू इलाके में हुए विस्फोट में मरने वालों की तादाद 25 हो गई है, कई अन्य ज़ख्मी हैं : जियो न्यूज़

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, चीन ने पाकिस्तान में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की 'कड़ी निंदा' की है.

किसानों की दुर्दशा पर प्रधानमंत्री खामोश हैं : मध्य प्रदेश के विदिशा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

विजय कुमार देव को प्रभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक के लिए दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वह अंशु प्रकाश का स्थान लेंगे, जिन्हें पिछले सप्ताह टेलीकॉम विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया था.

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि अनंतनाग मुठभेड़ में ढेर किए गए छह आतंकवादियों की पहचान आज़ाद मलिक, उनैस शफी, शाहिद बशीर, बासित इश्तियाक, आकिब नजर और फिरदौस नजर के रूप में हुई है. आतंकवादी आज़ाद मलिक पत्रकार शुजात बुखारी के कत्ल के केस में वांछित था.

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि अनंतनाग मुठभेड़ में ढेर किए गए छह आतंकवादियों की पहचान आज़ाद मलिक, उनैस शफी, शाहिद बशीर, बासित इश्तियाक, आकिब नजर और फिरदौस नजर के रूप में हुई है. आतंकवादी आज़ाद मलिक पत्रकार शुजात बुखारी के कत्ल के केस में वांछित था.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : टीम इंडिया ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, "जब 2जी घोटाले के सिलसिले में नीरा राडिया के टेप लीक हुए थे, कामलनाथ जी का नाम भी उनमें आया था, और '15 फीसदी कमीशन लेने वाले मंत्री' के रूप में उनकी असलियत का खुलासा हुआ था... इसके बावजूद उन्हें नहीं हटाया गया था, क्योंकि वह राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं..."

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, "जब कमलनाथ जी मंत्री थे, और घोटालों में शामिल थे, उन्हें एक शख्स ने बचाया था... वह शख्स राहुल गांधी थे... चावल निर्यात घोटाले का प्रमुख चेहरा कमलनाथ ही थे... केस को CBI को नहीं सौंपा गया था... अपनी साख बचाने के लिए कांग्रेस षड्यंत्र रचा था..."

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. एक बयान में मंत्रालय ने कहा, "कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है... इस कायरतापूर्ण हमले में हुए जानी नुकसान के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं... आतंकवाद की किसी भी कार्रवाई की कोई भी सफाई नहीं दी जा सकती है... इस जघन्य हमले के दोषियों को जल्द ही इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए..."

भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "कांग्रेस नेता बंद दरवाज़ों के पीछे चर्चा किया करते हैं, और वे रिकॉर्ड हो जाती हैं... जब उनकी पोल खुल जाती है, तो वे लोगों से माफी मांगने के लिए कहते हैं... राहुल गांधी जी, आप रंगे हाथ पकड़े गए हैं... आपको तुरंत सीपी जोशी को निकाल देना चाहिए... उन्हें एक घंटे के भीतर निकालिए..."

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के हांगू इलाके में हुए विस्फोट में 10 लोगों को मौत हो गई है, कई अन्य ज़ख्मी हुए हैं : जियो न्यूज़

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रचार के दौरान लुंगलेई में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत का विकास तभी मुमकिन है, जब इस क्षेत्र का विकास होगा... BJP पूर्वोत्तर के विकास के लिए कटिबद्ध है... हम कनेक्टिविटी, हाईवे, रेलवे, हवाई मार्ग तथा जलमार्ग पर फोकस कर रहे हैं... इस क्षेत्र के विकास के लिए 'यातायात के ज़रिये बदलाव' (Transformation through Transportation) हमारा एजेंडा है..."

वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का आग्रह किया है कि निर्भया गैंगरेप तथा हत्याकांड के सभी दोषियों को केस को लिस्ट किए जाने के दो सप्ताह के भीतर फांसी दे दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया है.

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रचार के दौरान लुंगलेई में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले चार साल में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने भारतीय संस्कृति तथा परम्पराओं को दूर-दूर तक प्रसारित करने तथा उन्हें पहचान दिलाने के लिए काम किया है... लेकिन मुझे गहरा दुःख होता है, जब मैं कांग्रेस के नेताओं को उन्हीं परम्पराओं का अपमान करते हुए देखता हूं..."

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रचार के दौरान लुंगलेई में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपको याद होगा, कुछ महीने पहले कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर के परम्परागत परिधान का अपमान किया था... पूर्वोत्तर के विभिन्न स्थानों पर मुझे जो परिधान दिए गए, उन्होंने उन्हें 'अजीबोगरीब' बताया था... वे जब यहां आते हैं, तो काफी कुछ बोलते हैं, लेकिन उनकी असलियत यह है..."

केरल विधानसभा के स्पीकर पी. श्रीरामकृष्णन ने बताया, विधानसभा का 13वां सत्र 27 नवंबर से शुरू होगा. 13-दिवसीय सत्र 13 दिसंबर, 2018 तक चलेगा.

भारत ने पाकिस्तान सरकार से कड़ा विरोध दर्ज करवाया है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा यात्रा की अग्रिम अनुमति दिए जाने के बावजूद इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारियों को परेशान किया गया तथा भारतीय तीर्थयात्रियों को 21 व 22 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब तथा गुरुद्वारा सच्चा सौदा तक नहीं जाने दिया गया.

कांग्रेस नेता तथा पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कहा, "2014 की मोदी लहर अब आम आदमी के लिए कहर बन गई है, ज़हर बन गई है... मोदी साहब सिर्फ पूंजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गए हैं..."

अपडेट : कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास पर बंदूकधारियों के हमले की वारदात में दो पुलिसकर्मियों के जान गंवाने के बाद पाकिस्तान के जियो न्यूज़ ने कराची पुलिस प्रमुख के हवाले से जानकारी दी है, 'तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं...'

जम्मू एवं कश्मीर स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव नसीम जावेद चौधरी ने बताया, "जम्मू में मौलाना आज़ाद स्टेडियम को ICC के नियमों के मुताबिक अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करवाए जा सकें... हम यहां जिला और राज्य स्तर के मैच करवाते हैं, लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है, इसलिए इसे अपग्रेड किया जा रहा है..."

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में कोरातला से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आज़मा रहे अकुला हनुमंत ने मतदाताओं को चप्पलें वितरित कीं, और उनसे कहा कि यदि वह चुने जाने के बाद अपने वादों पर खरा नहीं उतरते हैं, तो उन्हें चप्पलों से मारा जाना चाहिए.

अपडेट : जियो न्यूज़ के मुताबिक, पाकिस्तान में कराची के क्लिफ्टन इलाके में चीन के वाणिज्य दूतावास के निकट गोलीबारी की वारदात में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेता सीपी जोशी के बयान का खंडन किया है, और उनसे इस बयान पर खेद प्रकट करने के लिए भी कहा है. राहुल गांधी के ट्वीट में कहा गया, "सीपी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है... पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें, जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुंचे... कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशी जी को ज़रूर गलती का अहसास होगा... उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए..."

ARY न्यूज़ के मुताबिक, पाकिस्तान में कराची के क्लिफ्टन इलाके में चीन के वाणिज्य दूतावास के निकट गोलीबारी होने की ख़बर है.

गुजरात के मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता विजय रूपाणी का कहना है, "कांग्रेस नीचे गिरती जा रही है, अपने गरिमा के स्तर से भी नीचे, और गन्दी टिप्पणियां कर रही है... राजनीति में गरिमा को बनाए रखा जाना चाहिए... मैं इसकी निन्दा करता हूं... अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की आयु से करना उनकी (कांग्रेस नेता राज बब्बर की) मानसिकता को दिखाता है... उन्हें तुरंत माफीनामा जारी करना चाहिए..."

जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के कई हिस्सों में कोहरे की चादर छा गई है.

जम्मू एवं कश्मीर में पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन का कहना है, "हमने दावा इसलिए किया, क्योंकि हमारे पास संख्याबल था... अगर फ्लोर टेस्ट करवाया जाता, और हमें संख्याबल दिखाने के लिओए कहा जाता, तो जो कुछ होता, वह संविधान के दायरे में होता... अगर वे (PDP) इतना दुःखी हैं, तो वे कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन वे नहीं जाएंगे, क्योंकि उनके पास संख्याबल नहीं है... लेकिन हम खुश हैं कि हम इन परिवारवादी पार्टियों को एक साथ ले आए..."

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह डिवाइडर से टकरा जाने की वजह से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान के नाथद्वारा में कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल जी पंडित जवाहरलाल नेहरू के कैबिनेट में थे... पटेल जी के भारत को एकजुट करने के प्रोजेक्ट को पंडित नेहरू का पूरा समर्थन था, और उन्होंने कभी भी कुछ भी पंडित नेहरू की मंज़ूरी के बिना नहीं किया... लेकिन आज ये लोग गलत सूचनाएं फैलाते हैं कि दोनों के बीच सहमति नही थी..."

जम्मू एवं कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक छह आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, जिनके कब्ज़े से हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. बताया गया है कि ये आतंकवादी जंगली इलाके में छिपे हुए थे, जिसकी ख़बर मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई.

Women's T20 World Cup में भारत का सपना चूर, इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया.
वाराणसी: कार्तिक पुर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा स्नान किया
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, 2-3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां परवान चढ़ चुकीं हैं. भोपाल में रोड शो करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com