विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार चुनावी कैंपेनिंग में जुटे हैं. शनिवार को अमित शाह का मध्य प्रदेश में कुल चार कार्यक्रम लगा है. इसमें जहां वह अशोक नगर में एचडीएफसी बैंक की शाखा से तुलसी पार्क स्टेशन रोड तक रोड शो करेंगे, वहीं पर नरवर, करैरा में ढाई बजे और भिंड में शाम चार बजे जनसभा करेंगे. जबकि मध्य प्रदेश के मुरैना में वह शाम पांच बजे दिन की आखिरी जनसभा को संबोधित करेंगे. उधर शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका की ओर से शनिवार को ही मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के निमंत्रण पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए नहीं जाएंगी, हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी जाएंगे

दिल्ली के द्वारका इलाके में गुजरात की एक महिला ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व विधायक पर रेप का आरोप लगाया था. विधायक छबील पटेल ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ली हुई थी, पुलिस ने शुक्रवार को औपचारिक गिरफ्तारी की है.
गोरखपुर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर शनिवार को हुए विवाद में एक भाजपा नेता के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.
कर्नाटक : मांड्या में हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्‍या 30 हुई, शनिवार सुबह बस नहर में गिर गई थी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, करतापुर गलियारे को शुरू करना अच्‍छी पहल है.

प्रवर्तन निदेशालय ने तेदेपा सांसद वाई एस चौधरी की छह महंगी कारें जब्त की, बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में उन्हें 27 नवम्बर को सम्मन किया : अधिकारी
झारखंड : खूंटी में पीपल्‍स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो नक्‍सली गिरफ्तार, दो पिस्‍तौल व कई गोलियां बरामद

नवी मुंबई : खाली लोकल ट्रेन से टकराई बस, तीन यात्री घायल

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में पुलिस ने 200 किलोग्राम गांजा लदे वाहन को जब्‍त किया. दो लोग गिरफ्तार

मुक्केबाजी में छठी बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर पीएम मोदी ने मैरीकॉम को दी बधाई
हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए. पहले मंदिर कब बनाओगे वो बताओ, बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी. आज मुझे तारीख चाहिए : अयोध्‍या में बोले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

मैरीकॉम ने छठी बार जीती बॉक्सिंग वर्ल्‍ड चैंपियनशिप, 48 किलोग्राम वर्ग में जीता खिताब, हाना ओखोता को 5-0 से हराया

अगर सरदार पटेल साहब देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई वह नहीं हुई होती : पीएम मोदी
मध्यप्रदेश की जनता ने फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है : पीएम मोदी
कर्नाटक : मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने मांड्या में उस घटनास्‍थल का दौरा किया जहां एक बस के नहर में गिर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई.

दिल्‍ली : भजनपुरा बाजार में एक दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर

हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में शिवराज सिंह को मुख्‍यमंत्री पद का प्रत्‍याशी बना कर लड़ रहे हैं. राहुल बाबा, आपका सेनापति कौन है? एक राजा, एक महाराजा और एक थका हुआ उद्योगपति, उसके आधार पर चुनाव जीता जा सकता है क्‍या? : शिवपुरी में बोले अमित शाह

नोएडा में शादी का झांसा देकर महिला के साथ रेप के मामले में आरोपी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत

शादी का झांसा देकर एक उद्योगपति महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथिततौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.  
राहुल,  अगर खुल कर कह दें कि वो राम मंदिर बनवाएंगे तो हम उनका समर्थन करेंगे : विश्व हिंदू परिषद
  1. VHP के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि पिछले साढ़े चार साल में राम मंदिर नहीं बना इसलिए ही आंदोलन कर रहे हैं. 
  2. रविवार को सभी 543 लोकसभा में कार्यक्रम हैं अयोध्या में सबसे बड़ा है.
  3. राहुल अगर खुल कर कह दें कि वो राम मंदिर बनवाएंगे तो हम उनका समर्थन करेंगे
  4. . हम बीजेपी की कोई मदद नहीं कर रहे हैं. 
  5. हम कोई माहौल नहीं बना रहे हैं. 
  6. हम 1992 जैसा कोई माहौल नहीं बना रहे
  7. मैं ये वादा करता हूं कि हमारा कोई कार्यकर्ता हिंसा नहीं करेगा
  8. कानून व्यवस्था नहीं ख़राब होगी. शांतिपूर्ण तरीक़े से ये कार्यक्रम होंगे 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है. राम मंदिर के लिए कानून लाओ या फिर लोग इसे खुद बनाना शुरू कर देंगे. अगर लोग ऐसा करते हैं, तो सांप्रदायिक सद्भावना खराब हो सकती है. मेरा मानना है कि देश में राम का कोई विरोध नहीं है, सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई उनके वंशज हैं.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में नवाबगंज थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गये. 

 
कर्नाटक के मांड्या में बस नहर में गिरी, 15 लोगों की मौत
शिवराज जी की सरकार 10 साल पुराने तवे जैसे हो गई है, अब हाथ से तवा उठाकर बाहर फेंकना है : राहुल गांधी 

मध्य प्रदेश के सागर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता से एक महिला ने कहा है कि तवा साल में खराब हो जाता है. उसमें रोटी सेंकने पर वह जल जाती है.शिवराज जी की सरकार 10 साल पुराने तवे जैसे हो गई है, अब हाथ से तवा उठाकर बाहर फेंकना है.
जम्मू एवं कश्मीर में गोलीबारी में घायल नागरिक की मौत 

जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में एक सैन्य शिविर पर गोलीबारी में घायल एक नागरिक की शनिवार को एक अस्पताल में मौत हो गई.सुपर स्पेशलिटी शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) के चिकित्सकों ने कहा कि गंभीर रूप से घायल इशफाक अहमद गनई जिसे शुक्रवार को भर्ती कराया गया था, उसने सुबह दम तोड़ दिया. चत्तेर्गम इलाके में हुई गोलीबारी में गनई गंभीर रूप से घायल हो गया था. सेना ने इन आरोपों को खारिज किया है कि शिविर में तैनात सिपाहियों ने उसे गोली मारी थी. उन्होंने कहा कि उसे शिविर से करीब 500 मीटर दूर आतंकवादियों द्वारा गोली मारी गई थी.
सिग्नेचर ब्रिज पर हादसे : सीएम केजरीवाल की अपील- सेल्फ़ी लेते वक़्त सावधानी बरतें, और तेज़ गति से वाहन ना चलाएं
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस के खेमे में अब सरकार बनाने के सपने नहीं, जमानत बचाने की चिंता है
पंजाब के पठानकोट में दिखे 3-4 संदिग्ध, पुलिस ने इलाके को घेरा, लोगो से की सहयोग की अपील

अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा सिर्फ असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है : मायावती

 बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा सिर्फ असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. अगर उनका (बीजेपी) का इरादा सही होता तो पांच साल इंतजार नहीं करते. यह उनका राजनीतिक स्टंट है. शिवसेना, वीएचपी इस साजिश का हिस्सा हैं.
मुंबई स्थित अपने आवास से अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर एक और हादसा हुआ. मोटरसाइकिल के फिसलने से यह हादसा हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल. बता दें कि शुक्रवार को भी दो लोगों की मौत हो गई थी. 

योगी सरकार में पुलिस की गुंडई के चलते जनपद फिरोजाबाद में पुलिस कस्टडी में बीते दिन हुई मौत के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया और शुक्रवार को एटा के थाना कोतवाली देहात में दरोगा ने अवैध तरीके से पुलिस हिरासत में लेकर युवक को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका कर इतना पीटा कि उसकी हालत बिगड़ गई. 
रजौरी में जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्य प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित करेंगे. वह सागर, विदिशा, इंदौर और उज्जैन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
नाथद्वारा के रिटर्निंग ऑफिसर ने 21 नवंबर को सीपी जोशी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर नोटिस भेजा है और रविवार को 11 बजे तक जवाब मांगा है. बता दें कि कांग्रेस नेता सीपी जोशी नाथद्वारा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. 

दिल्ली: तैमूर नगर में पुलिस और बांग्लादेशी गैंग के बीच मुठभेड़, 5 गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेशियो का गैंग जिसमे 5 लोग हैं. ये पूरे देश में कई जगह घरो, दुकानों में जाकर लूटपाट किया करते थे, रात को निकलते थे.

जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत शनिवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. मतदान कुल 2,773 मतदान केंद्रों पर हो रहा है, जिसमें 918 कश्मीर में जबकि 1,885 जम्मू में हैं. मतदान की प्रक्रिया शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी. 
पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर करतारपुर साहिब गलियारे के निर्माण के केन्द्र के फैसले की प्रशंसा की. सिद्धू ने पत्र में लिखा, ''जैसे ही हमने इस दिशा में अपने कदम बढ़ाये, हमने आस्था और क्षेत्र के लिये प्रेम का एक नया अध्याय लिखा. मैं ईश्वर से प्रार्थना और उम्मीद करता हूं कि यह कार्य निर्विवाद एवं निहित बदलाव के साथ रिश्तों में गर्माहट लायेगा. यह हमारे बीच एक सेतु बनेगा और वैमनस्यता को मिटाकर दोनों पड़ोसी देशों के लिये मरहम का काम करेगा.'
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कुम्दा में एसईएसीएल की भूमिगत कोयले की खदान धसने से शुक्रवार की सुबह दो श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. 

सूरत के पूना गांव स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. घटना का पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com