विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान जाएंगे. वह राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. तो वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ, बीजेपी अपनी 'विजय संकल्प सभा' के अंतर्गत आज देश के तमाम हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन करेगी. आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का भी आखिरी दिन है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट आज एनआरसी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई भी करेगा. आईपीएल की बात करें तो आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

BSF के सेवानिवृत्त महानिदेशक केके शर्मा को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल- झारखंड के लिए विशेष केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और गुजरात में तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जिनमें प्रमुख नाम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर का है जिन्हें राजनीतिक रूप से हाईप्रोफाइल सीट रामपुर से टिकट दिया गया है. 
लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. सपा की इस सूची में 3 उम्मीदवारों के नाम हैं. सूची के अनुसार, एटा से देंवेंद्र यादव, हेमराज वर्मा पीलीभीत और फ़ैज़ाबाद से आनंद सेन लड़ेंगे चुनाव.
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की इस 10वीं सूची में यूपी के उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं.

गुवाहाटी के नीलांचल पहाड़ी के पास एक रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए ने 4 लोगों को घायल कर दिया. चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि 'हमने तेंदुए को पकड़ लिया है. हम इसे वापस जंगल में छोड़ देंगे. >
तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक निजी अपार्टमेंट के सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय 6 श्रमिकों की मौत.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि मनरेगा बेकार योजना है, इससे किसी को फायदा नहीं हुआ..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "स्कूली बच्चे मनरेगा को समझ गए, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को मनरेगा समझ नहीं आया..."
दिल्ली में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ संभावित गठबंधन के बारे में कहा, "जब फैसला कर लिया जाएगा, हम मीडिया को सूचना दे देंगे... आखिरी फैसला राहुल गांधी को लेना है, क्योंकि वह पार्टी अध्यक्ष हैं... वह जो भी फैसला करेंगे, सभी उसे मानेंगे..."

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में BJP अध्यक्ष अमित शाह ने विजय संकल्प रैली के दौरान कहा, "हम वह पार्टी हैं, जो देश के वीर जवानों पर गौरव करते हैं..."
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "दुश्मन अगर गोली चलाएगा, हम गोले से जवाब देंगे..."
BJP से नाराज़ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे.
ओडिशा : हाल ही में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए सुभाष चौहान ने बारगढ़ संसदीय क्षेत्र से टिकट नहीं दिए जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह वर्ष 2014 के आम चुनाव में बारगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी थे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विटर पर लिखा कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित की गई न्याय योजना को लेकर सबसे ज़्यादा खुशी इस बात से हो रही है कि योजना के तहत दी जाने वाली रकम महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "किसने सोचा था, हमारे जवानों का खून बहेगा पुलवामा में, और कांग्रेस देश के साथ नहीं, पाकिस्ता के साथ खड़ी हो जाएगी, कि राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा कहेंगे कि हिन्दुस्तान में ऐसी घटनाओं में लोग मरते रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए..."

BJP ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बिहार में पहले और दूसरे चरण के प्रचार के लिए 42 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, "उन्होंने नोटबंदी और GST लागू किया... हम न्याय और असली GST देंगे... न्याय का अर्थ है, गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक, यानी भारत के सबसे गरीब 20 फीसदी लोगों को हर साल 72,000 रुपये..."

ग्रेटर नोएडा : कासना साइट 5 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक थर्मोकोल फैक्टरी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की कम से कम छह गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग लगने के कारण का भी फिलहाल पता नहीं चला है.

अपडेट : अगस्तावेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिये सुषेण मोहन गुप्ता को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने चार दिन के लिए रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया है.

मुंबई : कराची (पाकिस्तान) में जन्मे 54-वर्षीय आसिफ कराड़िया को भारतीय नागरिकता दे दी गई है. आसिफ की मां का कहना है, "मैं 1965 में अपने माता-पिता के घर गई थी, जहां आसिफ का जन्म हुआ... जब मैं भारत वापस आने वाली थी, हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई, और मुझे दो साल तक पाकिस्तान में ही रहना पड़ा..."

सारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े केस में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ CBI की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से 10 दिन के भीतर CBI की स्टेटस रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की संख्या में गिरावट का DMRC ने खंडन किया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी के बाद यात्रियों की संख्या में गिरावट आने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए मेट्रो प्रबंधन ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है.
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर अल-अज़ीज़िया केस में छह सप्ताह के लिए ज़मानत दे दी है.
SC/ST (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम में किए गए संशोधन की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 30 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है.

उपहार सिनेमा अग्निकांड : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में सुशील अंसल तथा गोपाल अंसल के खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट जारी कर दिया है.

दिल्ली : शाहीनबाग इलाके में पांच-मंज़िला इमारत में आग लगी. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. दो बच्चों की मौत होने की आशंका है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कडपा में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता डॉ फारुक अब्दुल्ला के साथ प्रचार किया.

राजनीति में नहीं आऊंगा, नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव : संजय दत्त

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन और मुंबई की पूर्व सांसद प्रिया दत्त का पूरा समर्थन करते हैं. दिवंगत अभिनेता-राजनेता सुनील दत्त के बेटे ने ट्वीट किया, "मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाहें सच नहीं हैं... मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त के पूरे समर्थन में हूं..."
राजस्थान के श्रीगंगानगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कहते हैं, मैं चौकीदार हूं... उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसके चौकीदार हैं... क्या आपने किसी किसान के घर पर चौकीदार देखा है...? क्या आपने किसी बेरोज़गार युवक के घर पर चौकीदार देखा है...? क्या आपने अनिल अंबानी के घर पर चौकीदार देखा है...? वहां, अनिल अंबानी के घर पर, कितने चौकीदार हैं...? वहां चौकीदारों की लाइन लगी हुई है... नरेंद्र मोदी ने आपको नहीं बताया कि वह आपके नहीं, अनिल अंबानी और नीरव मोदी जैसे लोगों के चौकीदार हैं..."

देखें VIDEO: BJP कार्यकर्ताओं के एक गुट ने पटना एयरपोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए 'रविशंकर प्रसाद, वापस जाओ', 'आरके सिन्हा (BJP के राज्यसभा सांसद) ज़िन्दाबाद' के नारे लगाए.

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री तथा पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को BJP में शामिल होंगी.

केंद्रीय गृहमंत्री तथा BJP नेता राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक रैली के दौरान कहा, "चौकीदार चोर नहीं, चौकीदार प्योर (pure) है... चौकीदार का दोबारा PM बनना श्योर (sure) है... देश की समस्याओं का वही क्योर (cure) है..."

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "निषाद पार्टी तथा जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन का हिस्सा हैं..."

जियो न्यूज़ के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने घोटकी निवासी दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों, जिन्हें कथित रूप से अगवा किए जाने के बाद जबरन धर्मांतरण करवाकर मुस्लिम युवकों के साथ निकाह करवा दिया गया, की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी डॉ तेजस्विनी अनंत कुमार ने बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने पर कहा, "यह स्तब्ध कर देने वाला है, लेकिन मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं... इस पर सवाल नहीं किए जाने चाहिए... अगर देश के लिए कुछ करना है, तो मोदी जी के लिए काम करना होगा..."

आसाराम की उम्रकैद पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका हाईकोर्ट में खारिज, ज़मानत अर्ज़ी भी रद्द की गई.
रिलायंस कम्युनिकेशन्स बनाम एरिक्सन केस : रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर इन्सॉल्वेन्सी एंड बैंकरप्टसी कोड (IBC या दिवालियापन) की कार्यवाही को शुरू करने का आग्रह किया.

2जी घोटाले से जुड़े केस में सुनवाई अदालत के फैसले के खिलाफ CBI और ED की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक पौधारोपण अभियान पूरा नहीं हो जाता, वह 2जी मामले में आगे कार्यवाही नहीं करेगा. मामले को 24 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में 15 पैसे मजबूत होकर 68.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले और दूसरे चरण के लिए महाराष्ट्र में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो जाने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 25 मार्च तक देशभर में 143.47 करोड़ रुपये की नकदी, 89.64 करोड़ रुपये की शराब, 131.75 करोड़ रुपये के मादक द्रव्य, 162.93 करोड़ रुपये की मूल्यवान धातुएं तथा 12.202 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य सामग्री ज़ब्त की गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आप देश का धन लूटकर भागने वालों को छूट दे सकते हैं, लेकिन पाखंड और झूठ का लबादा पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के एक गरीब परिवार को 72,000 रुपये देने में आपत्ति क्यों है..."
कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा है, "पार्टी अध्यक्ष (राहुल गांधी) आज (मंगलवार को) अंतिम फैसला लेंगे... हमारी AAP से कोई बात नहीं हुई है, क्योंकि हमें पहले पार्टी के राजनैतिक रुख पर फैसला करना था कि हम गठबंधन चाहते हैं या नहीं... समस्याएं दोनों पार्टियों की हो सकती हैं, लेकिन हमें मोदी और BJP को हराना है, सो, हमें एक साथ आना होगा..."

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा के मनी लॉन्डरिंग केस को 28 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया है. रॉबर्ट वाड्रा के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा की अनुपलब्धता के चलते तारीख बदलने का आग्रह किया था.

पेंटागन ने डोनाल्ड ट्रंप की सीमा दीवार के लिए एक अरब डॉलर की राशि को दी मंजूरी

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन के कार्यवाहक प्रमुख पैट्रिक शानाहान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की मांग के लिए एक अरब डॉलर देने की मंजूरी दी है.
गुजरात के मंत्री जी. वसावा ने सोमवार को सूरत में कहा, "कांग्रेस के लोग दावा करते हैं कि (उनकी पार्टी के अध्यक्ष) राहुल गांधी भगवान शिव का अवतार हैं... भगवान शिव लोगों को कष्टों से मुक्ति दिलाने के लिए विष पिया था... अपने नेता (राहुल गांधी) को 500 ग्राम ज़हर पीने दीजिए, अगर वह चुनाव के बाद तक बचे रहे, तो हम मान लेंगे कि वह भगवान शिव का अवतार हैं..."

शेयरों में तेज़ी, BSE सेंसेक्स 80.77 अंक चढ़कर 37,889.68 पर तथा NSE निफ्टी 30.30 अंक उठकर 11,384.45 पर कर रहे हैं कारोबार.

पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार तथा गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तथा UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों अमेठी व रायबरेली का दौरा करेंगी. प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार, 29 मार्च को अयोध्या जाएंगी.

अगस्तावेस्टलैंड केस : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार रात को कथित बिचौलिये सुषेण मोहन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. सुषेण को मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा.

BJP ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज तथा उमा भारती के नाम शामिल हैं. पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा पूर्व मानव संसाधन एवं विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी के नाम सूची से नदारद हैं.

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक 4 नक्सलियों के शव बरामद
हैदराबाद: 14 साल की लड़की ने अपने सौतेले पिता के खिलाफ बार-बार रेप करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की. यूपी के हाथरस से राजवीर सिंह बाल्मीकि को मैदान में उतारा

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com