NEWS FLASH: दिसंबर, 2019 में कुल GST राजस्व 1,03,184 करोड़ रुपये एकत्र हुआ : वित्त मंत्रालय

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: दिसंबर, 2019 में कुल GST राजस्व 1,03,184 करोड़ रुपये एकत्र हुआ : वित्त मंत्रालय

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 01, 2020 16:15 (IST)
वित्त मंत्रालय के अनुसार, दिसंबर, 2019 में कुल वस्तु एवं सेवा कर (गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स या GST) राजस्व 1,03,184 करोड़ रुपये एकत्र हुआ. इसमें से केंद्रीय GST 19,962 करोड़, राज्यों का GST 26,792 करोड़, इन्टीग्रेटेड GST 48,099 तथा उपकर (सेस) 8,331 करोड़ है.

Jan 01, 2020 16:11 (IST)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के संदर्भ में कहा, "प्रत्येक राज्य का संवैधानिक दायित्व है कि वह कार्यकारी शक्तियों का प्रयोग संसद द्वारा बनाए गए कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए करे..."

Jan 01, 2020 16:03 (IST)
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हिंसा में PFI की भूमिका होने की बातें सामने आ रही हैं, गृह मंत्रालय सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगा... PFI पर स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) से संबंध होने सहित कई आरोप लगे हैं..."

Jan 01, 2020 16:02 (IST)
पंजाब : अमृतसर में मंगलवार को 5.15 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौलों तथा 10 ज़िन्दा कारतूसों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

Jan 01, 2020 15:42 (IST)
मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलाने व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 1,878 लोगों पर जुर्माना

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई में नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर यातायात पुलिस ने 1,878 लोगों पर जुर्माना लगाया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Jan 01, 2020 15:08 (IST)
कर्नाटक : बेलगाम के हीरे बागेवाड़ी में 'उत्तर कर्नाटक ध्वज' फहराने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Jan 01, 2020 14:57 (IST)
उत्तर प्रदेश में प्रांतीय लोक सेवा के 28 वरिष्ठ अधिकारियों तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

Jan 01, 2020 14:15 (IST)
CBI ने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक की तरफ से रिश्वत लेते बिचौलिये को किया गिरफ्तार

NDTV संवाददाता के अनुसार, CBI ने एक बिचौलिये राजेश ढांडा को 25 लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि राजेश ढांडा राजस्व जांच निदेशालय (DRI) के अतिरिक्त महानिदेशक चंद्रशेखर की ओर से घूस ले रहा था. राजेश ढांडा लुधियाना का रहने वाला है, और चंद्रशेखर भी लुधियाना में ही तैनात हैं. बताया गया है कि कुल तीन करोड़ रुपये में एक केस की डील हुई थी और यह 25 लाख रुपये पहली किश्त के तौर पर दिए जा रहे थे. चंद्रशेखर को भी CBI के दिल्ली स्थित मुख्यालय में लाया गया है.
Jan 01, 2020 14:00 (IST)
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री (जगन मोहन रेड्डी) अमरावती को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं... अतिरिक्त निवेश की ज़रूरत नहीं है... यहां हाईकोर्ट, सचिवालय और DGP कार्यालय आदि सब कुछ है... हम इस कदम की निंदा करते हैं..."

Jan 01, 2020 13:30 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट ने जिला अदालतों में भर्तियों के लिए दी अधिसूचना वापस ली

जम्मू से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख की जिला अदालतों में 33 गैर-राजपत्रित पदों को भरने के लिए दी विज्ञापन अधिसूचना वापस ले ली है. गौरतलब है कि विपक्ष ने गत वर्ष अगस्त में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सभी भारतीयों से आवेदन मंगाए जाने का कड़ा विरोध किया था, और जम्मू एवं कश्मीर में सरकारी नौकरियों में स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षण की मांग की थी.
Jan 01, 2020 13:19 (IST)
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया, भारत तथा पाकिस्तान ने बुधवार को राजनयिक माध्यमों से एक ही समय पर नई दिल्ली तथा इस्लामाबाद में उन परमाणु संयंत्रों तथा ठिकानों की सूची का आदान-प्रदान किया, जो भारत तथा पाकिस्तान के बीच हुए परमाणु ठिकानों पर हमलों के खिलाफ किए गए समझौते की जद में आते हैं.

Jan 01, 2020 13:16 (IST)
मालदीव स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से टेलीफोन पर बातचीत की, तथा उन्हें और मालदीव के लोगों को 2020 के लिए शुभकामनाएं दीं.

Jan 01, 2020 13:03 (IST)
गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.

Jan 01, 2020 13:01 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "दिल्ली जैसे शांतिप्रिय शहर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर गलत सूचनाएं फैलाने और संपत्ति के नुकसान के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) जिम्मेदार हैं, और उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

Jan 01, 2020 12:55 (IST)
दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने DRDO दिवस के मौके पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Jan 01, 2020 12:54 (IST)
केंद्रीय रक्षामंत्री कार्यालय : नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से साउथ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. रक्षामंत्री ने सफल कार्यकाल के लिए जनरल रावत को शुभकामनाएं दीं.

Jan 01, 2020 12:52 (IST)
महाराष्ट्र : कांग्रेस विधायक संग्राम थोपट ने उन्हें मंत्री नहीं बनाए जाने पर उनके समर्थकों द्वारा कथित रूप से कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने पर कहा, "जो हुआ, वह गलत और निंदनीय है... जो भी फैसला नेतृत्व ने लिया, मैं उससे सहमत हूं, और भविष्य में भी सहमत रहूंगा..."

Jan 01, 2020 12:41 (IST)
दिल्ली पुलिस : नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर ड्राइविंग करने के लिए 352 चालान किए गए.

Jan 01, 2020 12:09 (IST)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) प्रमुख के. सिवन ने बताया, सरकार ने चंद्रयान-3 को मंज़ूरी दे दी है, और परियोजना पर काम जारी है.

Jan 01, 2020 11:52 (IST)
आंध्र प्रदेश : तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू, उनकी पत्नी भुवनेश्वरी तथा अन्य नेता अमरावती क्षेत्र के किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं, जो राज्य सरकार के तीन राजधानी वाले प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं.

Jan 01, 2020 11:41 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं.




Jan 01, 2020 11:36 (IST)
दिल्ली : भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय में मौजूद कार्यालय की तस्वीरें.

Jan 01, 2020 11:32 (IST)
नए साल पर थम गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में नए साल पर बुधवार को ब्रेक लग गए और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर बने रहे, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 रुपये और 71.86 रुपये प्रति लीटर रहीं.
Jan 01, 2020 11:17 (IST)
मथुरा हाईवे पर एक कार में तीन लोग मृत पाए गए हैं. कार में से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है. पुलिस तफ्तीश जारी है.

Jan 01, 2020 10:53 (IST)
नए साल के पहले दिन रुपये में शुरुआती कारोबार में मजबूती

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नए साल के पहले दिन रुपया बढ़त के साथ खुला और बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे चढ़कर 71.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक रुख से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.
Jan 01, 2020 10:51 (IST)
जनरल बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, बोले - तीनों सेनाओं को एकजुट करने पर ज़ोर

NDTV संवाददाता के अनुसार, CDS का पदभार संभालने से पहले जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार संभालने के बाद जनरल बिपिन रावत ने कहा कि CDS का काम तीनों सेनाओं को एकजुट बनाना है. हम इसी ओर आगे बढ़ेंगे, अब आगे की कार्रवाई टीमवर्क के ज़रिये होगी. CDS सिर्फ सहयोग करेगा. हम 1+1+1 के जोड़ को 3 नहीं, 5 या 7 बनाएंगे. जो भी संसाधन हैं, उन पर काम करते हुए आगे बढ़ेंगे.
Jan 01, 2020 10:26 (IST)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने राजनैतिक झुकाव के आरोपों पर कहा, "हम राजनीति से दूर रहते हैं, बहुत दूर... हमें सत्ता में बैठी सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करना पड़ता है..."

Jan 01, 2020 10:16 (IST)
दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के साथ थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह.

Jan 01, 2020 09:54 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एक घेराबंदी तथा तलाशी अभियान के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. ऑपरेशन फिलहाल जारी है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 01, 2020 09:53 (IST)
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा, "जो पार्टियां अपने लाभ के लिए राजनीति कर रही हैं, उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए... देश में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए..."

Jan 01, 2020 09:51 (IST)
BSE सेंसेक्स में 175.49 अंक का उछाल आया, 41,429.23 पर पहुंचा.

Jan 01, 2020 09:19 (IST)
थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, "हमारी प्राथमिकता हर वक्त तैयार रहने की रहेगी... हम मानवाधिकारों का सम्मान करने पर विशेष रूप से ध्यान देंगे..."

Jan 01, 2020 07:50 (IST)
नए वर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को शुभकामनाएं संदेश दिया. कहा, 2020 आपके लिए अद्भुत रहे. यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो. सभी स्वस्थ्य रहें और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.
Jan 01, 2020 07:50 (IST)
उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं
Jan 01, 2020 07:48 (IST)
अमृतसर: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल दर्शन के लिए स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) पहुंचे.
Jan 01, 2020 07:48 (IST)
छत्तीसगढ़: अंबिकापुर में छात्रों ने पैकेज्ड खाद्य पदार्थों के प्लास्टिक रैपर इकट्ठे किए और कंपनियों से कहा कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें. छात्रों का कहना है, "हमने इसे पिछले साल भी किया था, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. हम ऐसा तब तक करते रहेंगे, जब तक वे पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद नहीं कर देते हैं."
Jan 01, 2020 07:48 (IST)
हरियाणा: पंचकूला नगर निगम ने अनियमित उपस्थिति की जांच के लिए अपने स्वच्छता कर्मचारियों के लिए जीपीएस वाली कलाई घड़ियों की शुरुआत की है. कार्यकारी अधिकारी का कहना हैं, "इससे 2018 में स्वच्छ सर्वेक्षण में हमारी रैंकिंग 142 से बढ़कर, 2019 में 71 हो गई है. हम 2020 में शीर्ष 20 में शामिल होंगे.''
Jan 01, 2020 07:48 (IST)
मुंबई: बांद्रा में 25 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच चल रही है.
Jan 01, 2020 07:47 (IST)
उत्तराखंड: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने औली में नया साल मनाया.