विज्ञापन
6 years ago
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है वहीं मध्‍यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्‍प लड़ाई जारी है. वहीं तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्‍व में टीआरएस ने स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल कर लिया है. टीआरएस को 88 सीटों पर जीत मिली है. मिजोरम की बात करें तो वहां 10 साल बाद मिजो नेशनल फ्रंट की सत्ता में वापसी हुई है. सिंहासन का सेमीफाइनल बताए जा रहे इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये नतीजे मोदी सरकार के लिये ‘स्पष्ट संदेश' हैं कि जनता उससे खुश नहीं है और बदलाव का समय आ गया है. राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी को जबर्दस्त जनादेश मिला, लेकिन उन्होंने देश की धड़कन को सुनने से इंकार कर दिया। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के सरकार बनाने को तैयार होने और मध्य प्रदेश में कड़ी टक्कर के बीच राहुल ने कहा कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों का चयन ‘सुगमता' से किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हराया है- ख्यमंत्रियों के चयन को लेकर कोई मुद्दा नहीं रहेगा.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में जीत के लिये कांग्रेस, टीआरएस और एमएनएफ को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करती है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नतीजे निश्चित रूप से अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे और चुनाव नतीजे ठहरकर विश्लेषण करने का अवसर हैं. चौंकाने वाले नतीजे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 15 साल से चल रहे रमन सिंह के शासन का अंत कर दिया है.
जबतक चुनाव आयोग से आधिकारिक आंकड़े नहीं आते मिलने का वक्त देना मुश्किल : राजभवन

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर बोले तेजस्‍वी यादव, 'यह लोगों और लोकतंत्र की जीत है. लोगों ने देखा कि कैसे सरकारी संस्‍थानों को डराया गया, कैसे लोग जुमलेबाजी में लगे रहे. जनता इन सब से नाराज हैं.'

मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस ने राज्‍यपाल से मुलाकात का समय मांगा.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे घोषित, 88 सीटों पर जीत के साथ टीआरएस को मिला स्‍पष्‍ट बहुमत, कांग्रेस ने जीतीं 19 सीटें, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7 जबकि अन्‍य के खाते में 5 सीटें गईं. बीजेपी को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को अपनी परंपरागत सीट बुधनी से 58,999 मतों से पराजित कर अपनी सीट लगातार चौथी बार बरकरार रखी. हालांकि, इस बार उनकी जीत का अंतर काफी कम हो गया. पिछली बार वह इस सीट से 84,805 मतों से जीते थे.

बुलंदशहर के एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह हटाए गए, अतुल कुमार श्रीवास्तव नए एसपी सिटी नियुक्त किये गए.
चुनावी नतीजों पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, 'मैं समझता हूं कि नतीजे वैसे नहीं आए जैसा कि उम्‍मीद थी और यह अवसर है विश्‍लेषण करने का कि आखिर क्‍यों उम्‍मीदों के मुताबिक परिणाम नहीं आए. छत्तीसगढ़ और मध्‍यप्रदेश में हम पिछले पंद्रह सालों से सत्ता में थे और हमने अच्‍छा काम किया. मुझे नहीं लगता कि वहां सरकार विरोधी लहर थी.

वसुंधरा राजे ने कहा, 'मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहूंगी. मैं इस जनादेश को स्‍वीकार करती हूं. बीजेपी ने इन 5 सालों में लोगों के लिए ब‍हुत काम किया, मुझे उम्‍मीद है कि अगली सरकार उन नीतियों और कार्यों को आगे बढ़ाएगी.

राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपा : राजभवन सूत्र
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना त्यागपत्र मंगलवार की रात को राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपेंगी : राजभवन सूत्र
विधानसभा चुनावों में जीत पर बोले राहुल गांधी, 'कार्यकर्ताओं को बधाई, यह किसानों, युवाओं और कार्यकर्ताओं की जीत है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना करते हुए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' बताया. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 'बहुत बड़ी जीत' के लिए आधारशिला रख दी है.
डीएमके प्रमुख एम के स्‍टालिन ने राहुल गांधी को किया फोन, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर दी बधाई
लोकतंत्र की जीत हुई, धन्यवाद भारत, आपने घृणा के ऊपर प्रेम, हिंसा के ऊपर शांति और झूठ के ऊपर सच को चुना है : चुनाव परिणाम पर कांग्रेस
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर होंगे शक्तिकांत दास, आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव हैं दास.

अशोक गहलोत ने कहा, 'यह बड़ी जीत है. हम तीन राज्‍यों में सरकार बना रहे हैं, इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है. जिस तरह से राहुल गांधी ने मोदी जी और अमित शाह जी को गुजरात में घेरा, उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ ऊपर जा रहा है और मोदी की ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. यह एक संकेत है.'

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : रमन सिंह ने ली हार की जिम्‍मेदारी, कहा - जनता के लिए हमेशा काम करता रहूंगा
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Parinam: इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी के आकाश कैलाश विजयवर्गीय 7000 वोटों से जीते
राजस्‍थान में आरएलडी का कांग्रेस के साथ गठबंधन था. पार्टी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और भरतपुर सीट पर जीत दर्ज की जबकि एक सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा.
राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का कांग्रेस के साथ गठबंधन था. पार्टी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और भरतपुर सीट पर जीत दर्ज की जबकि एक सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा.
जम्मू एवं कश्मीर में शोपियान के ज़ैनापुरा में मंगलवार को पुलिस पोस्ट पर किए आतंकवादी हमले में ज़ख्मी हुए पुलिसकर्मी की अस्पताल में मौत हो गई है, जिससे हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या चार हो गई है.

BCCI ने भारतीय टीम (महिला सीनियर) के मुख्य कोच के चयन के लिए योग्य प्रत्याशियों का साक्षात्कार आयोजित करने के लिए अस्थायी समिति की घोषणा की है. इस पैनल में पूर्व कप्तान, कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ तथा शांता रंगास्वामी शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "BJP की हार के कई कारण हैं... उन्होंने नोटबंदी जैसे कदमों से आम आदमी को ठेस पहुंचाई, उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमज़ोर किया... सभी क्षेत्रीय दलों को मिलकर काम करना चाहिए... केंद्रीय स्तर का एक मज़बूत मोर्चा बनने का अर्थ मज़बूत भारत होगा... राज्य ही भारत के स्तंभ हैं..."

विधानसभा चुनाव परिणामों पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मतदाताओं ने उसे खारिज कर दिया है जो अवांछित था, मतदाताओं को बधाई
राजस्‍थान में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन किया जायेगा लेकिन मुख्यमंत्री का नाम बैठक में घोषित नहीं किये जाने की संभावना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को आयोजित की जायेगी.
तेलंगाना : हैदराबाद में पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे के चंद्रशेखर राव, वह गजवेल विधानसभा सीट से 50 हजार से ज्‍यादा मतों से जीते हैं. राज्‍य में टीआरएस 77 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश में खुला सपा का खाता, बिजावर सीट से राजेश शुक्ला जीते
संसदीय एनेक्सी में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा आहूत की गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है.

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिस पोस्ट पर आतंकी हमला, तीन पुलिस कर्मी शहीद
राजस्थान की राजधानी जयपुर में खासा कोठी में हो रही है कांग्रेस की बैठक. पार्टी के सभी विजेता प्रत्याशी पहुंचेंगे. अशोक गहलोत पहुंच चुके हैं, और सचिन पायलट भी बैठक में शिरकत के लिए रवाना हो चुके हैं.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया में कहा, "RBI इस तरह की पेशेवर संस्था है कि काम चलता रहेगा... वह किसी एक शख्स पर निर्भर नहीं करती, भले ही वह ऐसा गवर्नर क्यों न हो, जिसने पिछले दो साल में शानदार काम किया... अब यह हो चुका है, तो RBI ज़रूरी कदम उठाएगा..."

तेलंगाना के मुख्यमंत्री तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा क्षेत्र से 50,000 से ज़्यादा वोटों से चुनाव जीत गए हैं.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच होने वाली संभावित रस्साकशी के दौरान निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टियों के जीते प्रत्याशी अहम भूमिका निभा सकते हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने सभी राज्यों में BSP के विजयी उम्मीदवारों को दिल्ली बुला लिया है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त या लालच में पड़ने से बचाया जा सके. जीते हुए प्रत्याशियों से परिणाम घोषित होते ही दिल्ली आने के लिए कहा गया है. संभावना है कि बुधवार सुबह मायावती अपनी पार्टी के सभी जीते हुए विधायकों से मुलाकात करेंगी.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं जानता था कि हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हारने जा रहे हैं, लेकिन मुझे मध्य प्रदेश के रुझानों ने हैरान किया है... मुझे लगता है, हम (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी का वर्ष 2014 में उठाया विकास का मुद्दा भूल गए... राम मंदिर, मूर्तियां और नाम बदलने पर फोकस हो गया..."

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव का कहना है, BJP की गलत नीतियों ने देश को नष्ट कर दिया है, और यह उसी का परिणाम है... किसी भी गठबंधन के बारे में बातचीत तब की जाएगी, जब तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी...

राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, 101 सीटों पर उम्मीदवार आगे, BJP 75 सीटों पर सिमटी

सोनिया गांधी से मिलने दस जनपथ पहुंचे राहुल गांधी
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के प्रदर्शन से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जश्न मनाया.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कहना है, "हम पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि अंतिम परिणाम आने पर यह बात साफ हो जाएगी, लेकिन फिर भी हम अपने जैसा सोचने वाले और BJP-विरोधी सभी दलों का हमें समर्थन देने के लिए स्वागत करते हैं, और हम संपर्क में हैं..."

एमएम कलबुर्गी हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को CBI से इस मुद्दे पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है कि क्या कलबुर्गी की कथित हत्या तथा तीन अन्य लोगों - गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर व गोविंद पनसारे - की हत्याओं के बीच प्रथम दृष्टया कोई संबंध है.

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम के दौरान आगे चल रहे आठ निर्दलीयों से बातचीत कर रहे हैं कांग्रेस नेता सचिन पायलट.

उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) के अध्यक्ष चंद्र भूषण पालीवाल ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं नहीं कहूंगा कि यह कांग्रेस की जीत है, लेकिन यह जनता का गुस्सा है... आत्ममंथन की ज़रूरत है..."

मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी को पछाड़ दिया है. कांग्रेस एक बार फिर से रुझानों में बहुमत के करीब पहुंच गई है. 
कांग्रेस- 115
बीजेपी- 103
BJP की स्थिति बदलते ही BSE सेंसेक्स ने बदला रंग, 350 अंक नीचे खुलने के बाद अब 84 अंक ऊपर कर रहा है कारोबार.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 परिणामों के रुझानों में अब BJP आगे. BJP को 112 सीटों पर बढ़त मिल रही है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 108 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मिज़ोरम की चम्पई दक्षिण सीट से मुख्यमंत्री ललथनहवला चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF) के प्रत्याशी टीजे ललनुंतलौंगा जीत गए हैं.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कहना है, "राहुल गांधी आज से ठीक एक साल पहले पार्टी अध्यक्ष बने थे, सो यह परिणाम उनके लिए तोहफा हैं... इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाएगी..."


वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के मामले में दोषी करार दिए गए यशपाल सिंह की सुनवाई अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने मंज़ूरी दे दी है. यशपाल को मृत्युदंड सुनाया गया है. दिल्ली पुलिस ने भी सज़ा की पुष्टि के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अदालत ने दोनों के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय की है.

कांग्रेस नेता तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा..."

पंजाब के मंत्री तथा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम पर कहा, "राहुल (गांधी) भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं... इंसानियत की मूरत हैं... जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वे बड़े मज़बूत हैं, और BJP का नया नाम - GTU, गिरे तो भी टांग ऊपर..."

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "(मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम के दौरान) ये रुझान हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमें पूर्ण बहुमत मिल जाएगा..."

रेप और यौन हमलों के मामलों में पीड़ितों की पहचान छिपाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसले के तहत गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि पीड़ितों की पहचान किसी भी कीमत पर उजागर नहीं होनी चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि पीड़ितों को आइकन बनाकर धरना-प्रदर्शन करने से कोर्ट इम्प्रेस नहीं होती.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों के दौरान मिल रहे रुझानों से उत्साहित कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी नेता कमलनाथ के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: नतीजे से पहले कमलनाथ के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम के दौरान मिल रहे रुझानों में सबसे आगे दिखाई देने के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के राजधानी हैदराबाद स्थित कार्यालय के बाहर जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता.

पीएम के आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य सुरजीत भल्ला ने समिति से इस्तीफा दिया: सूत्र

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह सत्र अहम है, और जनता के लिए अहमियत रखने वाले कई मुद्दे उठाए जाएंगे... मुझे भरोसा है कि संसद के सभी सदस्य इस भावना की कद्र करेंगे, और आगे बढ़ेंगे... हमारा प्रयास है कि सभी मुद्दों पर चर्चा हो..."

प्रधानमंत्री ने कहा, "उम्मीद है कि शीत सत्र में सांसद जनकल्याण के मुद्दों पर समय लगाएंगे, खुद पर नहीं..."

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम के दौरान मिल रहे रुझानों में सबसे आगे दिखाई देने के बाद मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF) के राजधानी आईज़ॉल स्थित कार्यालय में मिठाइयां बांटकर खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं पार्टी कार्यकर्ता.

विधानसभा के नतीजों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले- अभी यह शुरुआती रुझान हैं, हमें उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव:  रुझानों में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बहुमत
कांग्रेस- 48
बीजेपी-26
बसपा- 4
चुनावी नतीजों से पहले शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 500 प्वाइंट की गिरावट, 34,458.86 पर सेंसेक्स खुला
सचिन पायलट के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जश्न.
कैलाश विजयवर्गीय: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी निश्चित रूप से सरकार बनाएगी. राजस्थान में शुरुआती रुझानों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि बीजेपी वहां भी सरकार बनाएगी.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. दोपहर 12 बजे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अब तक सिर्फ पोस्टल बैलेट्स से लीड आए हैं. मैं विश्वस्त हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारे फेवर में परिस्थितियां हैं.
दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर हवन चल रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनेऊधारी राहुल गांधी के लिए भगवान को प्रसन्न कर रहे हैं. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझान में टोंक विधानसभा सीट पर सचिन पायलट आगे चल रहे हैं
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे, कांग्रेस पिछड़ी
दिल्ली में कांग्रेस ऑफ़िस के बाहर जश्न की तैयारी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता पटाखे और मिठाईयां लेकर तैयार हैं. कई गाड़ियों में पटाखों वाले बम, लड़ियां रखी हुई हैं.

नतीजों से पहले ही जयपुर में कांग्रेस कार्यालय पर पटाखों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: शुरुआती रुझान में राजस्थान में कांग्रेस आगे, MP और छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर
शुरुआती रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी से आगे चल रही है. वहीं एमपी और छत्तीसगढ़ में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में रुझान मिलने शुरू

विधानसभा चुनाव 2018: दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता हवन कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोमर और तेलंगाना में रुझान शुरू. एमपी में बीजेपी आगे, राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में टीआरएस आगे. 
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोमर और तेलंगाना में वोटों की गिनती शुरू.
महाराष्ट्र एन्टी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने 2 दिसंबर को पुणे के चाकन से एक शख्स को कथित रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पता चला है कि वह सक्रिय रूप से खालिस्तान से जुड़ी गतिविधियों में शामिल था, और पाकिस्तान तथा भारत में खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में था.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: तेलंगना विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी. हैदराबाद में कांग्रेस दफ्तर के बाहर की तस्वीरें...
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम: छत्तीसगढ़ में 8 बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती. रायपुर काउंटिंग सेंटर के बाहर की तस्वीरें...
आज मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कुल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. जिन अन्य राज्यों के चुनाव नतीजे आने हैं उनमें तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल हैं. इन सभी राज्यों में मुख्य तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. चुनाव के बाद आए कई एग्जिट पोल इन राज्यों में कांग्रेस के बेहतर होते जनधार की तरफ इशारा कर रहे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: