विज्ञापन
9 years ago
नई दिल्ली: Live Update : राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने उत्तराखंड की सीट जीती, बीजेपी ने राजस्थान की चारों सीटों पर किया कब्जा
राज्यसभा सीट जीतने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा, मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं था, मुझे आराम से नींद आती थी। मेरी प्रतियोगी एक महिला उम्मीदवार थीं और राजनीति में और महिलाओं को आना चाहिए। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

उत्तर प्रदेश में सपा ने 7, बीएसपी ने 2 और बीजेपी-कांग्रेस ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडिस और केसी रामामूर्ति कर्नाटक से राज्यसभा के लिए चुने गए।
एएनआई के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल सिब्बल चुनाव जीत गए हैं।
बीजेपी उम्मीदवार एमजे अकबर और अनिल माधव दवे ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव जीता, दोनों को 58-58 वोट मिले। कांग्रेस समर्थित विवेक तनखा को 62 वोट मिले, उनके खिलाफ डटे विनोद कोटिया को 50 वोट ही मिल पाए और वे हार गए।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के सातों उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के तहत अपनी सीटें जीत गए हैं।
झारखंड की दोनों राज्यसभा सीटें बीजेपी ने जीत ली है। यहां मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद थी, क्योंकि विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी के गणित को बिगाड़ने के लिए एकजुट हुआ था। लेकिन लगता है विपक्ष की एकजुटता में बीजेपी ने सेंध लगा दी है।
झारखंड के मामले से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। कानून अपनी तरह से काम करेगा : शाहनवाज हुसैन
27 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी, जल्द ही नतीजों की घोषणा होगी
झारखंड में दोनों कांग्रेस नेता राज्यसभा चुनाव के अंतिम क्षणों में मतदान करने में सफल रहे
  • कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, हमारे दोनों विधायक अंतिम क्षणों में मतदान करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, अब अच्छा लग रहा है।
  • खुर्शीद ने कहा, बीजेपी ने कांग्रेस को रोकने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। हम समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों, क्योंकि उन्हें राज्यसभा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है।
उत्तराखंड में राज्यसभा सीट के लिए हो रही वोटिंग समाप्त।
राज्यसभा चुनाव : झारखंड में कांग्रेस ने BJP पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा में हुई राज्यसभा चुनाव वोटिंग के दौरान आईएनएलडी ने बीजेपी पर अपने विधायक ख़रीदने का आरोप लगाया।


शाम चार बजे तक होना है मतदान...
हरियाणा : राज्यसभा के लिए वोटिंग ख़त्म. दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी 90 विधायकों ने वोट डाले.

इधर कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग के दौरान ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के बेटे रेवन्ना के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। रेवन्ना का कहना है कि गुलबर्ग साउथ के निर्दलीय विधायक रामाकृष्णा को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
शाम 6.30 बजे तक नतीजे आ जाने की उम्मीद है।
लखनऊ में वोटिंग के बीच, एसपी एमएलए हाजी जमेरुल्लाह खान और बीजेपी एमएलए रघुनंदन सिंह के बीच मौखिक तनातनी हो गई।


कांग्रेस के दो, JMM के एक विधायक के ख़िलाफ़ कल अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया। इस पर कांग्रेस का कहना है- राज्यसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी की साज़िश है। विधायकों को वोटिंग से रोकने के लिए यह किया गया। वॉरंट के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका दायर करेंगे।




राज्यसभा सीट के उम्मीदवार एमजे अकबर, अनिल माधव दवे, विनोद गोटिया और विवेक तन्खा फोटो खिंचवाते हुए...
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए विधानसभा भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहे हैं। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी पृथ्वीराज ने बताया कि मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जायेगा और पांच बजे से मतगणना आरंभ होगी ।
मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए विधानसभा में हो रहे मतदान में 228 विधायक हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी सुप्रीमो मायावती यूपी में कांग्रेस को सपोर्ट कर सकती हैं, ठीक वैसे ही जैसा उन्होंने उत्तराखंड में किया था।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह पोलिंग बूथ की ओर जाती हुईं...



उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका देते हुए देर रात बीजेपी के भीमताल से विधायक दान सिंह भंडारी ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया। (इस बारे में पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें)
आज जिन सीटों के लिए वोटिंग होनी है, उनके लिए कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की हर संभव कोशिश में जुटी हैं। कुल मिलाकर दोनों पार्टियों के बीच इस बार तगड़ी टक्कर है। देखना यह है कि किसका पलड़ा कितनी सीटों पर भारी रहता है...
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। यहां कपिल सिब्बल और प्रीति महापात्र के बीच रोचक मुकाबला होना है। ऐसे में सिब्बल को बसपा के समर्थन की जरूरत होगी।
कई राज्यों में आज रोचक मुकाबला होने जा रहा है। यूपी, कर्नाटक, हरियाणा पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस बारे में विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें।
मौजूदा चरण के 57 राज्यसभा सीटों में 30 पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। यही कारण है कि आज 27 सीटों पर वोटिंग होनी है।
राज्यसभा चुनाव के लिए सात राज्यों की 27 सीटों के लिए वोटिंग आज होनी है। कई दिग्गजों की साख दांव पर है और कई जगहों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
राज्यसभा चुनाव, राज्य सभा चुनाव, Rajya Sabha Elections, Kapil Sibbal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com