विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

इस दौर का नारा है: कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, नौकरी जाती है जाने दो

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अगस्त 20, 2020 15:15 pm IST
    • Published On अगस्त 20, 2020 15:13 pm IST
    • Last Updated On अगस्त 20, 2020 15:15 pm IST

मैं अक्सर सोचता हूँ कि जिन करोड़ों लोगों की नौकरी गई है. जाने वाली है. सैलरी आधी हो गई है. वे लोग आर्थिक मुद्दों पर क्या बिल्कुल नहीं सोचते होंगे? उसकी वास्तविकता और क्रूरता के बारे में क्या उनकी कोई राय बनी होगी? बहुत से लोग लिखते हैं कि बैंक बिकने वाले हैं. सरकारी कंपनियाँ बिकने वाली हैं. मगर वो आपस में किस तरह की बहस करते हैं? उनके बीच बहुमत किस बात पर है, अल्पमत किस पर है?

दस करोड़ लोगों का रोज़गार सामान्य बात नहीं. इनमें से अधिकतर गोदी मीडिया देखते हैं. आईटी सेल का प्रोपेगैंडा करते होंगे. उसकी सामग्री फारवर्ड करते होंगे. एएमयू, जेएनयू, जामिया जैसी सरकारी यूनिवर्सिटी को गाली देते होंगे. देशद्रोही कहते होंगे. क्या ये सारे लोग नौकरी जाने के बाद प्रोपेगैंडा की चपेट से बाहर आ जाते होंगे? इस सवाल का जवाब तलाश रहा हूँ. मैंने कई मित्रों के पोस्ट देखे हैं. उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है. नौकरी जाने के बाद भी वे मस्त हैं और प्रोपेगैंडा की चपेट में है. इस बात से बिल्कुल दुखी नहीं हैं कि गोदी मीडिया नौकरी पर बहस क्यों नहीं करता? बैंकों के निजीकरण पर बहस क्यों नहीं करता? बल्कि बैंकों में भी लोग गोदी मीडिया देखते देखते गोदी मीडिया के जैसे हो गए हैं.फिर भी मेरा मन इसे स्वीकार नहीं करता है. नौकरी जाना बड़ा धक्का होता है. अगर यही सच है कि करोड़ों लोग नौकरी जाने और सैलरी घट जाने या नहीं दिए जाने के बाद भी सरकार से प्रसन्न हैं तो अच्छी बात है. सिर्फ़ सरकार के लिए नहीं बल्कि इन लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी. चाहे किसी भी कारण से हों मगर ख़ुश तो हैं. डिप्रेशन में तो नहीं हैं.फिर भी जानना चाहता हूँ कि जिस गोदी मीडिया और आईटी सेल की झूठी सामग्री को उन्होंने सच माना, उसे फैलाया, उसके आधार पर लोगों को गालियाँ दी, देशद्रोही कहा, क्या वे इन दोनों से बिल्कुल मायूस नहीं हैं कि उनकी व्यथा को गोदी मीडिया और आईटी सेल ने आवाज़ नहीं दी ? कमाल है. 

इन बड़ी बातों के बीच इन छोटी ख़बरों को फिर कैसे लिखूँ ?अगर नौकरी जाने वाले करोड़ों लोगों का समूह ही कह दे कि वो सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई घंटे की ग़ैरज़रूरी बहस को देखना ही प्राथमिकता मानता है तो फिर कोई क्या करे?क्या उन ख़बरों को ऐसे लिखे- छोटे, लघु व मध्यम श्रेणी के उद्योगों की अपनी रिपोर्ट है कि अगस्त तक चार करोड़ लोगों की नौकरियाँ जा सकती हैं. कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. CMIE का कहना है कि पचास लाख वेतनभोगी लोगों की नौकरी चली गई होगी. कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. ट्रैवल एंड टूरिज़्म सेक्टर से चार करोड़ों लोगों की नौकरियाँ जा सकती हैं.कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. एयर इंडिया के पचास पायलट निकाले गए.कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. बिक जाएगा एयर इंडिया, सरकार करेगी फ़ैसला.कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. मेट्रो के कर्मचारियों की सैलरी आधी होगी. कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. प्रशांत भूषण अवमानना के दोषी, कई पूर्व जजों ने किया विरोध, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. डॉ कफ़ील ख़ान पर रासुका तीन महीने और बढ़ी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता,दंगों के आरोप में प्रोफ़ेसरों की हो रही है पूछताछ, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, गोली मारने का नारा लगाने वालों से कुछ नहीं पूछा पुलिस ने, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. जेएनयू के साबरमती हॉस्टल में हिंसा की जाँच का पता नहीं, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.रेलवे ने बंद की नई भर्तियाँ, पुरानी भी पूरी नहीं कर रही, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. स्टाफ़ सलेक्शन कमीशन कब करेगा भर्ती पूरी, छात्रों ने पूछा, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ये हुई ना बात. भारत ने दुनिया को साबित कर दिया है कि करोड़ों लोगों की नौकरी जाने पर भी आईटी सेल और गोदी मीडिया का प्रोपेगैंडा सर्वोपरि है. वे उससे बाहर नहीं निकलेंगे. वही देखेंगे. कनेक्शन नहीं कटवाएँगे. आप सभी को बधाई. अब आप इस पोस्ट के कमेंट में आ रहे कमेंट को पढ़ें. मेरी बात सौ फ़ीसदी सच साबित होगी.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com