विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

नजराने से नहीं है परहेज...!

Manoranjan Bharti
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 20, 2014 15:15 pm IST
    • Published On सितंबर 07, 2012 22:18 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 20, 2014 15:15 pm IST

कांग्रेस के वरिष्ठ महासचिव और 10 साल तक एक राज्य के मुखिया रहने वाले एक बड़े नेता अपनी सफलता का गुर कुछ नेताओं और पत्रकारों के बीच सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि वह जब पहली बार विधायक बने तो उनके परिवार में आए दो बुज़ुर्गों ने उन्हें सलाह दी कि यदि तुम जीवन में कुछ चीजों का पालन करोगे तो तुम इस राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हो। उन बुज़ुर्गों ने उन्हें सलाह दी कि जबरियाना, जुर्माना और नजराना… इन तीन शब्दों का अपने जीवन में उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए।

बुज़ुर्गों ने उन्हें समझाया कि अपने राजनीतिक करियर में किसी से जबरन कोई चीज़ या पैसा मत लेना... किसी पर ज़ुर्माना करके पैसा ऐंठने की कोशिश मत करना और अगर कोई कुछ नज़राना दे तो उसे दोनों हाथ से कबूल कर लेना…।

उस बड़े नेता ने पत्रकारों को बताया कि वह अभी तक इस सिद्धांत पर अमल करते आए हैं और आज तक उनपर कोई दाग नहीं लगा है… और न ही पैसे के हेर−फेर को लेकर कोई आरोप लगा है।

नजराना तो बड़े-बड़े राजाओं के दरबार में सबके सामने दिए जाते थे… और अभी भी भारत में कोई किसी के घर खाली हाथ नहीं जाता है… यही वजह है कि नजराने को वह कभी मना नहीं करते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नजराने, Gifts, परहेज, CentralHallSe, सेंट्रल हॉल से, मनोरंजन भारती, Manoranjan Bharti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com