बीच के ओवरों में धीमा खेलते और फिर रनरेट बढ़ाने के प्रयास में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते 242 रनों का लक्ष्य रखा. स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए भारत को 6 विकेट से आसान जीत दिला दी.
'अनाज बिखरा मुर्गी खुश, एक का नुकसान, दूसरे का फायदा'
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया. पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में शुरू से ही लय में नहीं दिखे और पहले ही ओवर में उन्होंने पांच वाइड गेंद फेंक डाली. खतरनाक दिख रहे बाबर आज़म ने हर्षित राणा के दूसरे ओवर में ऑन ड्राइव और कवर ड्राइव लगाते दो शानदार चौके जड़े.
मोहम्मद शमी के चोट से जूझने पर हार्दिक पांड्या को जल्दी गेंदबाजी करने के लिए आना पड़ा, जिस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट्री करते कहा कि 'अनाज बिखरा मुर्गी खुश, एक का नुकसान, दूसरे का फायदा'. हार्दिक ने यह फायदा उठाया भी और बड़ी मछली को जाल में फंसाते हुए 9वें ओवर में 23 रन बना चुके बाबर आज़म का विकेट लिया. तब पाकिस्तान का स्कोर 41 रन था और इसके अगले ओवर में ही अक्षर ने इमाम-उल-हक को रन आउट कर दिया.
रनरेट बढ़ाने के लिए पाकिस्तान का अटैकिंग क्रिकेट 'कुल्हाड़ी से कपड़े धोना और फिर दोष कर्म को देना' कहलाया.
दस ओवर तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे. साउद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने संभलकर खेलते हुए पाकिस्तान की पारी आगे बढ़ाई. तीस ओवर की समाप्ति पर 4.30 रन रेट के साथ पाकिस्तान का स्कोर 129 रन था, हार्दिक के 33वें ओवर में रनगति बढ़ाने की कोशिश कर रहे रिजवान का कैच हर्षित राणा ने छोड़ दिया पर इससे पहले की रिज़वान इस जीवनदान का लाभ उठा पाते, अगले ही ओवर में अक्षर ने उन्हें 46 रन पर बोल्ड कर पाकिस्तान के तीसरे विकेट का पतन किया.
आखिरी ओवरों में रनगति तेज़ करने के लिए पाकिस्तान ने अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए सलमान अली आगा को बैटिंग करने के लिए ऊपर भेजा. 34वें ओवर में ही भारत को एक और विकेट मिल जाता पर कुलदीप यादव ने अक्षर की गेंद पर साउद शकील का कैच छोड़ दिया पर जल्दी ही हार्दिक ने उन्हें 62 रन पर अक्षर के हाथों कैच आउट करवा वापस पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए तैयब ताहिर को भी जडेजा ने चार रन पर बोल्ड कर दिया और 40वें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन था.
नवजोत सिंह सिद्धू ने रनगति तेज़ करने के प्रयास में पाकिस्तान के विकेटों के पतन को 'कुल्हाड़ी से कपड़े धोना और फिर दोष कर्म को देना' मुहावरे से नवाज़ा.
नसीम शाह पर जिम्मेदारी थी कि वह खुशदिल शाह का साथ निभाते. पाकिस्तान के लिए मुकाबले में बने रहने लायक स्कोर बनाएं, पर वह भी 47वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर कोहली को कैच थमा 14 रन बनाकर चलते बने. मैच में खराब लय में दिखाई दिए शमी ने 49वें ओवर में दो छक्के खाए लेकिन ओवर की आखिरी गेंद में हारिस राउफ 8 के स्कोर पर रन आउट हो गए, तब पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 241 रन था और पारी के आखिरी ओवर में टीम का स्कोर बढ़ाए बिना खुशदिल भी 38 के स्कोर में हर्षित की गेंद पर विराट को कैच पकड़ा गए.
'रात अभी बाकी है, बात अभी बाकी है' बोले सिद्धू.
रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद को संभलकर खेलते भारतीय पारी की शुरुआत की और इसके बाद भारतीय पारी के दूसरे ओवर में उन्होंने नसीम के ओवर में हाथ खोलते लगातार चौका और छक्का लगाया. दूसरी तरफ शुभमन गिल भी शानदार खेल दिखा रहे थे. तभी पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा चौका लगाने के बाद शाहीन की देर से स्विंग हुई शानदार गेंद पर मात्र 20 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
इसके बाद गिल ने विराट के साथ भारतीय पारी का मोर्चा संभालते लगातार शानदार शॉट्स खेलते 10वें ओवर की समाप्ति तक भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन पहुंचा दिया, जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे नवजोत ने मैच में पाकिस्तान के चांस पर 'रात अभी बाकी है, बात अभी बाकी है' बोला.
विराट इस मैच में भी अभी तक अपने प्राइम के आसपास नहीं दिख रहे थे. 11वें ओवर में हारिस राउफ के गेंद पर खुशदिल ने शुभमन का कैच छोड़ा. तब लगा शायद खुशदिल ने यह मैच भी छोड़ दिया पर कुछ ही ओवरों बाद भारत के सौ रन होते ही अबरार अहमद ने शानदार गेंद पर शुभमन गिल को 46 रन पर बोल्ड कर दिया. 18 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 102 रन हो गया और भारतीय टीम को जिताने की जिम्मेदारी अब कोहली और श्रेयस अय्यर पर थी.
चेस मास्टर वापस अपनी लय में, श्रेयस का कैच टपका
विराट कोहली ने अपनी पुरानी लय में वापस आते हुए 62 गेंदों पर अपने वनडे कैरियर का 74वां अर्द्धशतक पूरा किया, 29 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 150 रन हो गया और इसके साथ ही विराट और श्रेयस के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई. अगले ओवर में श्रेयस ने भी शानदार बैटिंग दिखाते खुशदिल के ओवर में दो चौके लगाए, इसी ओवर की अंतिम गेंद में साउद शकील ने उनका कैच छोड़ दिया.
विराट कोहली की बैटिंग देख कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा कि आज भी कोहली जैसा एक्स्ट्रा कवर ड्राइव कोई नहीं खेलता और नवजोत सिंह सिद्धू कहने लगे कि पाकिस्तान का मेला लूट गया है और विराट कोहली फॉर्म में आ गए हैं.
देखते ही देखते लक्ष्य को आसान बनाते हुए भारतीय टीम का स्कोर 36 ओवर समाप्त होने के बाद 200 रन पहुंच गया और जीत से वह 42 रन दूर थी, अगले ओवर में श्रेयस ने भी अपने वनडे करियर का 21वां अर्द्धशतक पूरा किया.
जीत के करीब श्रेयस और हार्दिक के विकेट के साथ कोहली के शतक का रोमांच
भारतीय पारी के 39वें ओवर में खुशदिल की गेंद पर इमाम ने हवा में लहराते हुए श्रेयस का कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया. श्रेयस ने 67 गेंदों पर 56 रन बनाए, इसके बाद आए हार्दिक भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में शाहीन का शिकार बने. अब मैच में बस भारत की जीत एक औपचारिकता भर रह गई थी और विराट के शतक का रोमांच बाकी था.
खुशदिल के 43वें ओवर में विराट शतक से चार रन दूर थे, दूसरी तरफ भारत की जीत दो रन दूर थी. विराट ने चौका मारकर 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया और अपने इसी 51वें शतक के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड भी मिला.
हिमांशु जोशी उत्तराखंड से हैं और प्रतिष्ठित उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त हैं. वह कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं और वेब पोर्टलों के लिए लिखते रहे हैं.)
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं.