2014 का आम चुनाव खत्म हो गया.. हर जगह बस एक ही चर्चा है, क्या बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल कर पाएगी या फिर एनडीए के बूते सरकार बनाएगी।
कांग्रेस क्या दो अंको में सिमट कर रह जाएगी और यूपीए का कुनबा बड़ी मुश्किल से सौ का आकड़ा पार कर पाएगा, लेकिन इन सबके बीच एक बात पर न तो मीडिया और ना ही दलों के बीच चर्चा हो रही है।
वो ये कि इस चुनाव को करवाने के लिए करीब 50 से ज्यादा जवानों ने अपनी जान गंवाई। अकेले सीआरपीएफ के 26 जवान चुनाव ड्युटी करते हुए शहीद हो गए। इतना ही नहीं अकेले इसी बल के करीब 35 जवान घायल भी हुए हैं।
लगता है इन जवानों का कसूर बस इतना रहा कि वे देश में साफ सुथरे चुनाव करवाना चाहते थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव के दौरान इतनी बड़ी तदाद में जवान मारे गए हैं।
इससे पहले 2004 के आम चुनावों के दौरान दो और 2009 में छह जवान की मौत हुई थी। बावजूद इसके जवानों के हौसले कम नहीं हुए।
इस बार 127 आईईडी, 52 हथियार, 452 गोला बारुद और 807 किलो विस्फोटक जब्त किए गए। और तो और 52 दफा से ज्यादा एनकाउंटर भी हुए।
शायद ही ये बात लोगों को पता हो कि चुनाव के दिन हो या फिर उसकी तैयारियों को लेकर, ये जवान सुबह से लेकर शाम तक 40 से 50 किलोमीटर पैदल चले हैं।
जंगल से लेकर पहाड़ तक में इनकी मदद के बगैर चुनाव हो पाना नामुमिकन था, इस बात से बेखबर होकर की मौत उनका पीछा कर रही है। कई दफा तो ऐसा भी हुआ कि जवान घायल होकर सड़क पर पड़ा हुआ है, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर घंटों बाद पहुंचा।
इसे लेकर जब हमने आला अधिकारियों से बात की तो पता चला कि वे चाहकर भी जवानों की मदद के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर नहीं भेज सकते थे। क्योंकि इससे पहले उन्हें पूरे इलाके की घेराबंदी करनी पड़ती ताकि नक्सली फायर न कर दें।
इसके अलावा कागजी कार्रवाई में भी देरी तो हो ही जाती है, वैसे भी ये जवान नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी तो हैं नहीं जिनके लिए एक नहीं कई हेलीकॉप्टर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहता है।
आज इन जवानों की शिकायत है, चुनाव में कोई भी जीते, लेकिन उनकी बहादुरी और कुर्बानी को ना भूलें। क्योंकि लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए उन्होंने जो शहादत दी है, उससे बड़ी कुर्बानी कुछ और नहीं हो सकती।
This Article is From May 14, 2014
चुनाव डायरी : ...ताकि इनकी शहादत याद रहे
Rajeev Ranjan, Rajeev Mishra
- Blogs,
-
Updated:नवंबर 19, 2014 16:25 pm IST
-
Published On मई 14, 2014 18:59 pm IST
-
Last Updated On नवंबर 19, 2014 16:25 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं