बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिला के शिकारपुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में यौन शोषण किए जाने के बाद शादी से इंकार करने पर 19 वर्षीय एक युवती ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर स्वयं को जिंदा जलाने का प्रयास किया. युवती करीब 70 फीसदी झुलस गई है. पुलिस अधीक्षक नताशा गुडिया ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है. युवती का अपने ही गांव के अरमान नामक युवक से तअल्लुकात रहे हैं और वह एक महीने के गर्भ से है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के आरोप में दो भाई गिरफ्तार, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि पीड़िता ने अरमान पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता द्वारा अरमान पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था पर वह उससे इंकार कर रहा था, जिसको लेकर युवती ने यह कदम उठाया.
नताशा ने बताया कि अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवकुमार ने बताया कि पीड़िता करीब 70 प्रतिशत झुलस गई है, जिसका इलाज जारी है.
Video: निर्भया गैंगरेप केस के दोषी पवन को तिहाड़ जेल किया गया शिफ्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं