पटना: CM नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों की मांग और भविष्य में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर विचार विमर्श करने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक की. CM आवास पर करीब दो घंटे चली बैठक के बाद महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. लेकिन अभी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया. नीतीश कुमार ने बैठक के तुरंत बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक की.
बिहार में नियोजित शिक्षक अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य के नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. महागठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि शिक्षकों की मांग जल्द पूरी होगी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए चर्चा हुई है. शिक्षा में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जाएगा. शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के बीच विवादों को शकील अहमद खान ने खारिज किया है. जेडीयू के नेता ने कहा कि शिक्षक संघों के प्रमुख से बात की जाएगी. बैठक में यह तय हुआ है कि शिक्षकों के मामले में चर्चा के बाद उनके हित में फैसला लिया जाएगा.
सीपीआई( एमएल) के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि आज बैठक में सकारात्मक बैठक हुई. CM नीतीश ने सभी विधायकों से बात की. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियोजन में आ रही समस्या को खत्म किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे और आने वाले दिनों में नियोजित शिक्षकों के पक्ष में फैसला होगा.
ये भी पढ़ें:-
राहुल गांधी के साथ डिनर के लिए 'शेफ' लालू यादव ने बनाया खास बिहारी मटन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं