विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2018

नीतीश कुमार आखिर किस मजबूरी की वजह से समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को बचा रहे हैं?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर यह दावा करते हैं कि न वो किसी को बचाते हैं और न ही फंसाते हैं.

नीतीश कुमार आखिर किस मजबूरी की वजह से समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को बचा रहे हैं?
मंजू वर्मा पर कार्रवाई नहीं करने की वजह से नीतीश कुमार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर यह दावा करते हैं कि न वो किसी को बचाते हैं और न ही फंसाते हैं, लेकिन उनके अपने मंत्री मंडल की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने मुजफ़्फरपुर में ब्रजेश ठाकुर द्वारा संचालित बाल गृह में निरीक्षण किया, लेकिन उन्होंने कभी भी कुछ ग़लत नहीं पाया. मंजू वर्मा ने ब्रजेश ठाकुर से बराबर मिलने की बात भी मानी थी. उनका ये भी कहना था कि ब्रजेश के घर उनके पति भी उनके साथ गये थे. ये दो ऐसी बाते हैं जिससे साफ है कि मंजू वर्मा ब्रजेश ठाकुर के घर गईं और उन्हें इस बात में कुछ गलत नहीं दिखा कि कोई व्यक्ति अपने घर में जहां अख़बारों का दफ़्तर भी है, वहां बाल गृह कैसे चला सकता है?

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उठी 

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. ऐसे में उनसे शायद ही मंजू वर्मा के पति की कारस्तानी छिपी होगी, लेकिन इन सबके बावजूद विपक्ष की लगातार मांग पर मंजू वर्मा का इस्तीफ़ा न देना उनके अपने पार्टी के नेताओं के अनुसार नीतीश कुमार की मजबूरी को दिखाता है. नीतीश के नज़दीकी भी मानते हैं कि एक तरफ वे यह कह रहे हैं कि मुजफ्फरपुर की घटना शर्मनाक है और दूसरी तरफ इस घटना के लिए जिम्मेदार कई लोगों में से एक अपने मंत्री से इस्तीफा न लेना उनकी कार्रवाई की दलील को कमज़ोर करता हैं.  हालांकि मंजू वर्मा खुद जिस जाति से आती हैं उसके नेता भी इस मुद्दे पर आक्रामक हैं. नीतीश कुमार चाहें तो इस समस्या का समाधान मिनटों में निकाल सकते हैं.

मुजफ्फरपुर रेप कांड : तेजस्वी का नीतीश पर निशाना, 'जिनका जमीर मर चुका है वो जिंदा रहकर भी क्या करेंगे'

हालांकि नीतीश के समर्थक और विरोधी इस बात पर सहमत हैं कि मंजू वर्मा उनके गले की हड्डी बन चुकी हैं और जब तक वो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तबतक शायद इस मुद्दे पर आलोचना से बच नहीं सकते हैं. फिलहाल इस मुद्दे पर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर नीतीश कुमार किस मजबूरी की वजह से मंजू वर्मा की गलतियों पर आंख मूंदे बैठे हैं.  

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड: क्‍या ब्रजेश ठाकुर ने मीडिया जगत को किया शर्मशार 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com