विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2019

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा क्यों नहीं देंगे, यह हैं सुशील मोदी के तर्क

सुशील मोदी ने कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया कि इतने बच्चों की मृत्यु 70 साल में सरकार और समाज के स्तर पर हमारी विफलता

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा क्यों नहीं देंगे, यह हैं सुशील मोदी के तर्क
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस्तीफा नहीं देना चाहिए.
  • कहा- क्या लालू और राबड़ी अपने 15 साल की नाकामी स्वीकार करने को तैयार
  • कहा- बच्चों की चिंता नहीं की, भीड़ जुटाने पर ध्यान दिया
  • जिन्होंने कोई मिसाल नहीं पेश की, वे दूसरों से इस्तीफा क्यों मांग रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में 170 से अधिक बच्चों की मौत के बाद विधानसभा के अंदर और बाहर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की जा रही है. लेकिन उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, जो विपक्ष में रहते हुए छोटी-छोटी बातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगते थे, अब मानते हैं कि मंगल पांडेय को इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

सुशील मोदी ने इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए ट्वीट के माध्यम से कहा 'उत्तर बिहार में चमकी बुखार से जो 720 बच्चे बीमार हुए, उनमें से अधिकतर (566) को बचाने में जिन डॉक्टरों-स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी मेहनत की, उनके प्रति आभार प्रकट करना केवल इसलिए अनावश्यक नहीं होगा कि वे 156 बच्चों को नहीं बचा पाए.' सुशील मोदी ने फिर कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया कि इतने बच्चों की मृत्यु 70 साल में सरकार और समाज के स्तर पर हमारी विफलता है, लेकिन क्या लालू प्रसाद और राबड़ी देवी अपने 15 साल के हिस्से की नाकामी स्वीकार करने को तैयार हैं?'

चमकी बुखार पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, अमेरिका तक भेजी गई रिपोर्ट, राय अलग-अलग आई

इसके बाद लालू रबड़ी राज की दुहाई देते हुए सुशील मोदी ने तर्क दिया कि जिन लोगों ने गरीबों का वोट लेने के बाद उनके बच्चों की पढ़ाई-दवाई और सुपोषण की चिंता करने की बजाय लाठी में तेल पिलाने वाली भीड़ जुटाने पर ध्यान दिया, वे आज भी केवल बयानबाजी कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा में आरजेडी और कांग्रेस ने किया नीतीश कुमार का बचाव!

मोदी के अनुसार नरसंहारों, घोटालों और बेनामी सम्पत्ति बनाने के दस्तावेजी सबूतों के बावजूद जिस पार्टी के लोगों ने नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की कोई मिसाल नहीं पेश की, वे दूसरों से इस्तीफा क्यों मांग रहे हैं?

VIDEO : मंगल पांडेय ने चमकी बुखार पर दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com