बिहार की राजधानी पटना से हाजीपुर के बीच बने महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि एक बस हाजीपुर से पटना की तरफ जा रही थी. बस जैसे ही महात्मा गांधी सेतु के खंबा संख्या 14 के पास पहुंची तो उसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे पहले बस के अंदर बैठे यात्री कुछ समझ पाते बस के ड्राइवर ने बस रोकी और सभी को तुरंत उतरने के लिए. शॉर्ट सर्किट होने के बाद तुरंत ही बस में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि बस के अंदर बैठे यात्री आनन-फानन में खिड़की और दरवाजे से बाहर कूदने लगे. इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. लेकिन अगर समय रहते बस को नहीं रोका जाता तो शायद कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
आसपास मची चीख-पुकार
बस में शॉर्ट सर्किट होने के बाद जैसे ही बस को रोका गया तो अंदर बैठे यात्री चीख पुकार मचाने लगे. साथ ही आसपास जो लोग मौजूद थे वो भी घटनास्थल से दूर भागने लगे. इस हादसे की वजह से महात्मा गांधी सेतु पर दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. और लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि आग लगने के बाद सभी यात्री बाल बाल बच गए हैं.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
गांधी सेतु पर एक बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की विशेष टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद तुरंत ही आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार की गई. कुछ देर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की को सूचना नहीं है. बताया जा रहा है जिस बस में आग लगी थी वो बुरी तरह से जल गई है.
इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 14 के पास पटना के तरफ जा रहे यात्री बस में अचानक आग लग गई थी. इसके बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को परेशानी हो रही थी, जिसको देखते हुए मौके से पहुंचकर आग बुझाने की प्रयास की जा रही है और जाम में फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं