
बिहार में सत्ता पलट के बाद बीजेपी मौजूदा गठबंधन सरकार पर हमलावर है. बीजेपी आए दिन अपनी सहयोगी रही जेडीयू को घेरते नजर आ रही है. पुराने बयानों को लेकर बीजेपी नेता जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा करते दिख रहे हैं. इधर, आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) दोनों मिलकर बीजेपी के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं.
इसी क्रम में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर पलटवार किया है. लालू यादव को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " आप नीतीश कुमार के घनिष्ठ मित्र रहे हैं. बिहार के विकास में सहकर्मी की अच्छी भूमिका निभाई है. बीजेपी की बिहार व देश में विकास विरोधी नीतियों और CM नीतीश से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए."
सुशील जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 28, 2022
आप आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के घनिष्ठ मित्र रहे हैं, बिहार के विकास में सहकर्मी की अच्छी भूमिका निभाये हैं। भाजपा की बिहार व देश में विकास विरोधी नीतियों और श्री नीतीश जी से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए।
1/3https://t.co/g4XRRtNCJE pic.twitter.com/VDHn36PewZ
ललन सिंह ने कहा, " एनडीए में कुल कितने सहयोगी थे, आज कितने बचे हैं? क्या आज के बीजेपी नेताओं में गठबंधन धर्म का सम्मान करने वाले नेता अटल-आडवाणी जी का नाम लेने की भी हिम्मत है? नाम लेते ही किनारे लगा दिए जाएंगे. गठबंधन धर्म सम्मान से निभाया जाता है न कि सहयोगी पार्टियों को अपमानित करने से."
उन्होंने कहा, " पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की विफलतायें और महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से बीजेपी का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है."
बिहार में भाजपाईयों की छाती पर बुलडोजर चल गया।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 28, 2022
संपूर्ण भाजपा में मातम पसरा हुआ है।
अब लूटे-पीटे भाजपाई अपने प्रिय “जमाइयों” और दलाल गोदी मीडिया के चरणों में लौटे हुए है।
चाणक्य की धरती #Bihar पर तुम्हारी चाणक्यगिरी नहीं चलेगी।
इधर, जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी ने कहा, " बिहार में भाजपाईयों की छाती पर बुलडोजर चल गया. संपूर्ण बीजेपी में मातम पसरा हुआ है. अब लूटे-पीटे भाजपाई अपने प्रिय “जमाइयों” और दलाल गोदी मीडिया के चरणों में लौटे हुए हैं."
श्री मोदी ने कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं। जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 27, 2022
उन्होंने कहा कि जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी प्रसाद यादव पर चार्जशीट
दरअसल, शनिवार को सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिए गए सारे कागजात फर्जी हैं. जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है?"
यह भी पढ़ें -
"सोनाली पूरे रात ठीक थी पर सुबह 5 से 7 मिनट में ही..", आरोपी सुधीर का कथित ऑडियो आया सामने
नोएडा ट्विन टावर: आधी रात में जुटी भीड़, लोगों ने सेल्फी लीं और वीडियो बनाए
VIDEO: सोनाली फोगाट के गिलास में पार्टी के दौरान मिलाई गई थी ड्रग्स : गोवा पुलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं