विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

किताबें डाउनलोड करने के लिए करें मुफ्त वाई-फाई का इस्‍तेमाल, फिल्म डाउनलोड के लिए नहीं : नीतीश

किताबें डाउनलोड करने के लिए करें मुफ्त वाई-फाई का इस्‍तेमाल, फिल्म डाउनलोड के लिए नहीं : नीतीश
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने का निर्णय किया है. उन्होंने युवकों से कहा कि इस सुविधा का उपयोग किताब डाउनलोड करने में करें न कि फिल्म देखने में.

कुमार ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नि:शुल्क वाई-फाई ‘सात संकल्प’ कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे राज्य की महागठबंधन सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए अपनाया है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा इसलिए दी जाएगी क्योंकि महसूस किया गया कि जिंदगी में अच्छा करने के लिए युवकों को ‘डिजिटल रूप से’ स्मार्ट बनना चाहिए. बहरहाल ऐसा प्रतीत होता है कि पटना में इस सुविधा का उपयोग पढ़ने लिखने के काम से ज्यादा फिल्म डाउनलोड करने में होता है और इस मामले में सचिवालय के अधिकारी भी पीछे नहीं हैं.

उन्होंने नि:शुल्क वाई-फाई के दुरूपयोग का उदाहरण देते हुए कहा, ‘यह हमारे संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति ने शहर के 22 किलोमीटर के दायरे में 300 फिल्में डाउनलोड की हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, बिहार के मुख्‍यमंत्री, फ्री वाई-फाई, सात निश्‍चय, Nitish Kumar, Bihar CM, Free Wifi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com