विज्ञापन

उम्र हो गई, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर नहीं पाते हैं... तेजस्वी का नीतीश पर उम्र वाला कटाक्ष

तेजस्वी ने कहा कि उम्र का भी पड़ाव हो गया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बिहार संभाला नहीं जा रहा है. बिहार से लेकर पूरे देश में इतने बड़े-बड़े हादसे हुए हैं, लेकिन उन्होंने एक भी प्रतिक्रिया तक नहीं दी.

उम्र हो गई, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर नहीं पाते हैं... तेजस्वी का नीतीश पर उम्र वाला कटाक्ष
सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तंज.
  • बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है.
  • तेजस्वी के अनुसार, नीतीश अचेत अवस्था में हैं और सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं.
  • उन्होंने जेडीयू दफ्तर में पीएम मोदी के फोटो लगाने पर सवाल उठाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, वार-पलटवार की राजनीति तेज होती जा रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार (Tejashwai Yadav On Nitish Kumar) पर कटाक्ष किया है. यह कटाक्ष नीतीश कुमार की उम्र को लेकर है. तेजस्वी बार-बार ये बात कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. वह सरकार नहीं चला रहे हैं. तेजस्वी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं, तभी तो आज तक जेडीयू दफ्तर में पीएम मोदी का फोटो नहीं लगा था जो अब लग गया है. 

नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं

तेजस्वी ने कहा कि ये वही नीतीश कुमार हैं जिनका हाथ पकड़ने पर विवाद हो जाता था. वह हाथ छुड़ाकर भागते थे. आज उन्हीं के दफ्तर में पीएम मोदी का फोटो लग रहा है. इससे साफ है कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. तेजस्वी से जब ये कहा गया कि अगर जेडीयू दफ्तर में पीएम का फोटो लगा है तो उनकी रजामंदी से ही लगा होगा.

नीतीश कुमार अपने मन के मालिक ही नहीं

इस पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार सीएम कहते हैं कि सीएम कहते हैं कि दो चार लोग उधर लेकर चले गए थे तो हम चले गए. ले लोग इधर लेकर आए तो हम इधर आ गए. जब वह अपने मन के मालिक हैं ही नहीं तो उनका कंसर्न क्या है. उनको लोग जहां भी खींचकर ले जाते हैं वह चले जाते, हैं, ये बात वह खुद ही कहते हैं.

नीतीश की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि मिट्टी में मिल जाएंगे जो बीजेपी में जाएंगे.जब वह हमारे साथ थे तो कहते थे कि देखिएगा उधर जाने वाले नहीं हैं. आपसे कहा किसने हैं, आपको बार-बरा प्रमाण देने की क्या जरूरत पड़ गई. तेजस्वी ने कहा कि वह खुद भी जानते हैं कि उनकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है.

नीतीश से बिहार संभल नहीं रहा

तेजस्वी ने कहा कि उम्र का भी पड़ाव हो गया है. नीतीश कुमार से बिहार संभाला नहीं जा रहा है. तेजस्वी ने पूछा कि क्या सीएम नीतीश कुमार ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है क्या. बिहार से लेकर पूरे देश में इतने बड़े-बड़े हादसे हुए हैं लेकिन उन्होंने एक भी प्रतिक्रिया तक नहीं दी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com